Homeदुनियाईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय नागरिक भी...

ईरान ने इजराइल के जहाज पर किया कब्जा, 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार

Published on

इससे पहले जबकि सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले में ईरानी राजनयिक की हत्या हुए थी,तभी से इस क्षेत्र में युद्ध भड़कने और उत्तेजक कारनामे होने की आशंका उत्पन्न होने लगी थी।इसे देखते हुए भारत की नरेंद्र के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने देश के लोगों को इजरायल ,ईरान,तुर्की आदि से स्वदेश लौटने या वहां सावधानी पूर्वक रहने की बात कही थी।इससे पहले कि लोग इन क्षेत्रों से स्वदेश वापस लौट पाते,शनिवार को ईरानियों ने एक जहाज को कब्जे में ले लिया, जिसमें इजरायलियों के अलावा 17 भारतीय भी सवार थे। ईरान – इजराइल के बीच जारी तनाव के बीच ईरान द्वारा एक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है।जहाज में पुर्तगाली झंडा लगा हुआ था। गौरतलब है की यह जहाज यूएई से भारत आ रहा था। शनिवार की इस घटना के बाद इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया और ईरान को इस बात के लिए धमकी दी। इजरायली सेना ने कहा, अगर तेहरान ने स्थिति को और बिगाड़ा तो उसे इसके गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।।इस बीच ईरान की सरकार संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किये जाने की पुष्टि की है। इससे पहले, एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को मिले एक वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं।

जहाज में 17 भारतीय नागरिक भी हैं सवार

ईरान ने जिस जहाज को अपने कब्जे में लिया है, उसमें 17 भारतीय नागरिक भी सवार हैं। भारत की ओर से कहा गया है कि हम जानते हैं कि एक मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक हैं।हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

ईरान को जिम्मेदार ठहराया गया

पश्चिम एशिया के एक रक्षा अधिकारी ने ईरान और पश्चिमी देशों में तनाव के बीच सामने आई इस घटना के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।हमले की जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी।इसने कहा था कि यह घटना अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में हुई।

जहाज पर कब्जे का वीडियो वायरल

जहाज पर कब्जे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं।वीडियो में हमला होते देखा जा सकता है,जिसकी जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी।उसने अमीराती बंदरगाह शहर फुजैराह के पास ओमान की खाड़ी में पोत पर सवार होने का कोई विवरण नहीं दिया था।

भारत ने इजराइल और ईरान की यात्रा नहीं करने की दी सलाह

सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों से ईरान और इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा।इससे पहले 64 भारतीय श्रमिकों का पहला जत्था इस महीने की शुरुआत में इजराइल के लिए रवाना हुआ था और भारत से होना था।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...