Homeदेशभीड़ की परिभाषा पर गवर्नर असहमत, मॉब लिंचिंग विधेयक राष्ट्रपति को भेजा

भीड़ की परिभाषा पर गवर्नर असहमत, मॉब लिंचिंग विधेयक राष्ट्रपति को भेजा

Published on

 

झारखंड सरकार द्वारा हाल में पारित किए गए कई विधेयक ऐसे हैं जो प्रचलित नियम कानून से मेल नहीं खाते,लेकिन सदन में बहुमत होने के कारण सरकार मनमाने ढंग वाले विधेयक को भी पारित करवाकर राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दे रही है ताकि बेमेल ही सही,लेकिन इसे कानून बनाया जा सके।ऐसे में राज्यपाल की स्थिति असमंजस वाली ही जाती है।ऐसे ही एक विधेयक जो मॉब लिंचिंग से संबंधित है उसे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  के पास विचारार्थ भेज दिया है। इससे पहले पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने अनुच्छेद 200 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस विधेयक को सरकार को लौटा दिया था। राज्यपाल ने विधेयक में मॉब की परिभाषा पर आपत्ति दर्ज करायी थी, लेकिन सरकार ने विधेयक में मॉब की परिभाषा को संशोधित करने से इनकार करते हुए इस दोबारा राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया था।

विधेयक का कानून सम्मत नहीं होने को बनाया आधार

सरकार द्वारा भेजे गये मॉब की परिभाषा को संशोधित किये बिना ही स्वीकृति के लिए भेजे गये विधेयक की समीक्षा और उस पर कानूनी राय लेने के बाद राज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति के विचारार्थ भेज दिया। विधेयक को संविधान के अनुच्छेद 2001 में निहित प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति के पास विचारार्थ भेजे जाने का प्रमुख कारण मॉब की परिभाषा का कानून-सम्मत नहीं होना बताया गया है। सरकार द्वारा स्वीकृति के लिए भेजे गये झारखंड भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग विधेयक 2021 में दो या दो से अधिक व्यक्तियों के किसी समूह को मॉब या भीड़ के रूप में परिभाषित किया गया है।

राज्यपाल का तर्क

राष्ट्रपति के विचारार्थ भेजे गये विधेयक में यह कहा गया कि देश में लागू भारतीय दंड संहिता में पांच या पांच से अधिक लोगों के उग्र समूह को मॉब या भीड़ के रूप में परिभाषित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में भी पांच या पांच से अधिक लोगों के उग्र समूह को मॉब या भीड़ के रूप में परिभाषित किया गया है।इस तरह राज्य विधानसभा से पारित विधेयक में मॉब या भीड़ की परिभाषा कानून-सम्मत नहीं है।ऐसी स्थिति में इस पर राष्ट्रपति द्वारा विचार किया जाना ही बेहतर होगा।

तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस ने सरकार को लौटा दिया था विधेयक

झारखंड सरकार ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए एक कानून बनाने का फैसला किया था।कैबिनेट की स्वीकृति के बाद झारखंड भीड़ हिंसा एवं भीड़ लिंचिंग विधेयक 2021 दिसंबर में विधानसभा से पारित किया गया था। विधेयक के पारित होने के बाद इसे राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था, ताकि इसे कानूनी रूप दिया जा सके। पहली बार भेजे गये इस विधेयक को राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 200 में निहित शक्तियों को इस्तेमाल करते हुए संशोधन के लिए वापस कर दिया था. तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस ने विधेयक के दो बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज करायी थी।

तत्कालीन राज्यपाल की आपत्ति के बावजूद सरकार ने छोड़ी मनमानी

राज्यपाल ने विधेयक की धारा 2(6) में मॉब या भीड़ की परिभाषा पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे संशोधित कर कानून के अनुरूप बनाने का सुझाव दिया था, तब राज्यपाल ने  मॉब या भीड़ की परिभाषा और विधेयक के हिंदी और अंग्रेजी प्रारूप के अनुवाद में हुई गलतियों को भी सुधारने का सुझाव दिया था।सरकार ने राज्यपाल के सुझाव के आलोक में अनुवाद की गलतियों को सुधारा, लेकिन मॉब या भीड़ की परिभाषा में किसी तरह का बदलाव किये बिना इसे विधानसभा से पारित करा कर राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया था।

Latest articles

PM मोदी ने कैमूर में लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों...

बिहार के पहले फेज में बंपर वोटिंग से नतीजे ऐसे आएंगे जिसे देख नीतीश-तेजस्वी-पीके चौंक जाएंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान का आखिरी आंकड़ा आ गया है।यह...

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान,लाखों स्मार्टफोन पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत करें यह काम

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर...

बिस्तर पर लेटे-लेटे देखते हैं रील्स तो बॉडी में इतनी बीमारियां बना लेंगी घर

आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में रील्स देखना अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि आदत...

More like this

PM मोदी ने कैमूर में लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर में कहा कि पहले चरण में NDA के उम्मीदवारों...

बिहार के पहले फेज में बंपर वोटिंग से नतीजे ऐसे आएंगे जिसे देख नीतीश-तेजस्वी-पीके चौंक जाएंगे!

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान का आखिरी आंकड़ा आ गया है।यह...

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएं सावधान,लाखों स्मार्टफोन पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत करें यह काम

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर...