वर्ष1986 में सुभाष घई के निर्देशन में एक फिल्म आई थी,जिसका नाम कर्मा था। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में दिलीप कुमार ,अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ श्रीदेवी, नसरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे शामिल थे लेकिन इस फिल्म के लिए सुभाष घई की पहली पसंद थे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत
सुभाष घई ने शुरुआत में अपनी फिल्म कर्मा के मेन एक्टर लिए रजनीकांत का नाम सोचा था।उन्हें लगा कि रजनीकांत अपने अभिनय से इस फिल्म एक नई जान डाल सकते हैं। लेकिन अनिल कपूर और उनके भाई बोनी कपूर की गुजारिश पर सुभाष घई ने अंततः नसरुद्दीन शाह को इस रोल के लिए चुन लिया। अनिल कपूर का मानना था कि नसरुद्दीन शाह की एक्टिंग से फिल्म में एक और अलग लेवल की सीरियसनेस और गहराई आ जाएगी और वैसा हुआ भी ।नसरुद्दीन शाह ने अपने किरदार में सबका दिल जीत लिया ।
इस फिल्म को लेकर कई मजेदार वाकये जुड़े हुए हैं। अनुपम खेर ने इस फिल्म के दौरान दिलीप कुमार से एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार जब वे बॉलीवुड में में फिल्म पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तो वे काम के सिलसिले में दिलीप साहब से मिले थे और उनसे उन्होंने 15 मिनट तक किसी और के रूप में बात की थी। यह सुनकर दिलीप कुमार हंसते हुए बोले अरे तुम्हीं हो मुझे लगा तुम कोई और हो ।
कर्मा फिल्म में श्रीदेवी का रोल भी काफी अहम था। लेकिन फिल्म में उनका छोटा रोल होने के कारण बाद में उन्हें बड़ा पछतावा हुआ। इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि मल्टी स्टार फिल्मों से वे दूरी ही बनाएंगी ताकि वह अपनी टैलेंट को अच्छी तरह से दिखा सके ।
इस फिल्म की शूटिंग को लेकर शुरू में यह चर्चा थी कि मल्टी स्टार फिल्म होने की नाते इसे पूरा करने में काफी समय लगेगा, लेकिन सुभाष घई ने इसे महज 14 महीने में ही खत्म कर सबको चौंका दिया।