न्यूज़ डेस्क
तेलंगाना चुनाव में सबसे अधिक 145 उम्मीदवारों ने गजवेल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव लगातार तीसरी बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम राव को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने कई -कई उम्मीदवारों को खड़ा कर दिया है। प्रदेश की राजनीति में इसको लेकर चर्चा भी तेज है। एक ही जाति से कई उम्मीदवार मैदान में हैं। कही -कही तो यह भी देखा गया है कि एक ही प्रखंड से भी कई उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 4,798 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें से लगभग आधे उम्मीदवारों ने शुक्रवार को सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में अपने पर्चे दाखिल किए, जो नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। 3 नवंबर से अब तक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन के कुल 5,716 सेट प्राप्त हुए हैं। अधिकांश उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के मुताबिक, आखिरी दिन 2,324 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। उस दिन नामांकन के लिए कुल 2,768 सेट दाखिल किए गए। अब सभी नामांकन की जांच 13 नवंबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है।
बीआरएस राज्य की सभी 119 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर अकेल चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई के लिए एक सीट छोड़ी है। वहीं बीजेपी 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें उसने अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी के लिए छोड़ी हैं। एआईएमआईएम नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीटों पर बीआरएस का समर्थन कर रही है।

