Homeदेशयूपी की रॉबर्ट्सगंज-मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस बरकरार!

यूपी की रॉबर्ट्सगंज-मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस बरकरार!

Published on

न्यूज़ डेस्क 
सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जायेंगे। लेकिन यूपी की एक ऐसी लोकसभा सीट भी है जिसकी सीमा तो चार राज्यों से मिलती है लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष न उम्मीदवारों की घोषणा नहीं है।

न तो इंडिया गठबंधन की तरफ से किसी नाम का ऐलान किया गया है और न ही एनडीए की तरफ से कोई उम्मीदवार उतारा गया है। इस सीट का नाम है रॉबर्ट्सगंज -मिर्जापुर सीट। उम्मीदवारों को लेकर जिसतरह के सस्पेंस जारी है उससे यहाँ के मतदाता काफी परेशान भी है। वे कह रहे हैं कि पता नहीं कौन खड़ा होगा। जो होगा उसके बारे में देखा जाएगा। 

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर मंडल की राॅबटर्सगंज यानी सोनभद्र  संसदीय सीट देश की एकलौती ऐसी सीट है जिसकी सीमाएं चार राज्यों की सीमाओं से सटी है। पूरे प्रदेश में सत्तारूढ़ एवं विपक्षी गठबंधन ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन इस सीट पर दोनों गठबंधन ने प्रत्याशियों को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार रखा है।

 इस सीट पर नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है। जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है लेकिन न तो सत्ताधारी गठबंधन ने न ही विपक्ष गठबंधन ने प्रत्याशी तय किए हैं। दोनों ओर से उम्मीदवार को लेकर यहां कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले बार एनडीए के अपना दल के पकौड़ी कोल चुनाव जीते थे।       

इस बार भी एनडीए कोटे में यह सीट अपना दल के पास है। अपना दल ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है। अपना दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि उन्होंने सात प्रत्याशियों का पैनल बना कर भाजपा हाईकमान के पास भेजा है। अब इन प्रत्याशियों के पैनल से भाजपा को एक पर सहमति देना है। अभी तक भाजपा ने नाम फाइनल नही किया है। लिहाजा देरी हो रही है।

दूसरी ओर विपक्ष गठबंधन की ओर से सपा को यहां अपना उम्मीदवार घोषित करना है। सपा नेता अनौपचारिक बातचीत में कहते हैं कि अपना दल के उम्मीदवार का इंतजार हो रहा है। संभावित उम्मीदवार के नाम तय है। केवल घोषणा बाकी है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से देश की दूसरी सबसे बड़ी इस संसदीय सीट की सीमा बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से जुटती है। यह देश का एकमात्र संसदीय सीट है जिसकी सीमाएं चार राज्यों से जुड़ींं हैं। आदिवासी बहुल पर्वतीय, वन क्षेत्र से आच्छादित सोनभद्र जिला विद्युत उत्पादन के लिए पूरे देश में जाना जाता है। एक तरह से उपनगरीय इलाके भी है।

यहां अभी तक उम्मीदवारो की घोषणा न होना समझ के परे है। उम्मीदवारों के नामों की कयासबाजी जारी है। यह दोनों पक्षों को लेकर है। यह तो तय है कि पूरे क्षेत्र को उम्मीदवार टच नही कर सकता क्योंकि एक सीट दूसरे सीट दो सौ पचास किलोमीटर दूर है।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...