Homeदेशशपथ लेते ही पलटे मोदी के मंत्री सुरेश गोपी, छोड़ना चाहते हैं...

शपथ लेते ही पलटे मोदी के मंत्री सुरेश गोपी, छोड़ना चाहते हैं पद

Published on

अब तक के इतिहास में यह पहली दफा है, जब भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव में केरल में खाता खुला है। केरल में पहली दफा बीजेपी का खाता खोलने वाले इस संसद का नाम सुरेश गोपी है । भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार त्रिशूर लोक सभा सीट से चुनाव जीतकर केरल में बीजेपी का खाता खुलवाने वाले सुरेश गोपी को नरेंद्र मोदी .3 के मंत्रिमंडल में जगह देकर सम्मान दिया, लेकिन अब सुरेश गोपी खुद नहीं चाहते हैं कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर बनाए रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में काम करने की भी बात कही है।हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

सांसद के तौर पर काम करना चाहते हैं सुरेश गोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश गोपी का कहना है कि मैं संसद के तौर पर काम करना चाहता हूं।मेरा मत है कि मुझे कैबिनेट में जगह नहीं दी जाए ।मैंने पार्टी से कहा भी था कि मुझे इस कैबिनेट बर्थ में दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे जल्दी ही इससे मुक्त कर दिया जाएगा।गौरतलब है की चुनाव के दौरान चुनावी नारा ही मोदी की गारंटी ,त्रिशूर से एक मंत्री देने का था जिसे नरेंद्र मोदी ने सुरेश गोपी को अपनी मंत्रिमंडल में शामिल कर पूरा कर दिया।

कैबिनेट मीटिंग से पहले पद छोड़ने की कही बात

केरल के त्रिशूर से बीजेपी के सांसद सांसद सुरेश गोपी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब रविवार को हुए शपथ ग्रहण के बाद सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई वाली कैबिनेट, पहली बार बैठक करने जा रही है ।सुरेश गोपी का कहना है कि त्रिशूर के लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक सांसद बनाकर अच्छा काम करूंगा। मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूं। पार्टी को इस पर फैसला करने दीजिए ।

मलयाली फिल्म के मशहूर कलाकार हैं सुरेश गोपी

गौरतलब कि सुरेश गोपी मलयाली फिल्मों के मशहूर कलाकार हैं। सुरेश गोपी का कहना है कि यह कैबिनेट में जगह देना मोदी जी का फैसला था।उन्होंने मुझे बुलाया और अपने घर आने के लिए कहा। मैं बात का पालन कर रहा हूं।मुझे और कुछ भी टूनहीं पता ।मैं एक सांसद रहूंगा, जो केरल और तमिलनाडु के लिए काम करता रहेगा।

चुनाव के नतीजे

सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में त्रिशूर सीट से कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार वीएस सुनील कुमार को हराया है । इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार के मुरलीधर रहे थे। सुरेश गोपी ने चार लाख 12338 को हासिल किए थे उन्होंने सुनील कुमार को 74000 से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित कर दिया और लोकसभा का चुनाव जीतकर बीजेपी के लिए केरल में  खाता खोला है।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...