Homeदेशदिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी...

दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत

Published on

दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के बाद एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बेसमेंट में पानी भरा, तब उस समय वहां पर लगभग 30 से 35 छात्र मौजूद थे।हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव के कार्य में जुट गई।रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 शव बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और गोताखोरों की भी मदद लेनी पड़ी।

शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद नाला जाम होने से इसका पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया। हादसे के समय उस जगह पर 30 से 35 छात्र मौजूद थे।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी। इसके बावजूद बेसमेंट से पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा दमकल और एनडीआरएफ के अधिकारी भी वहां मौजुद रहे। इस घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट किया गया। रात रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद हुए हैं।

दिल्ली के बड़े कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है।छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।गौरतलब है कि इस हादसे पर आप सरकार में मंत्री आतिशी ने जांच का आदेश दिया है।इस मामले में एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। छात्रों का कहना है कि वे चाहते हैं कि सरकार का कोई व्यक्ति यहां आए और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी ले जो अपनी जान गंवा चुके हैं।एक छात्रा ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर ट्वीट या पत्र लिखकर वे किसी का भविष्य कैसे सुधार रहे हैं।

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।इस घटना पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे,लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी।लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे।सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है। अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।

Latest articles

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

More like this

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...