Homeदेशदिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी...

दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत

Published on

दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के बाद एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बेसमेंट में पानी भरा, तब उस समय वहां पर लगभग 30 से 35 छात्र मौजूद थे।हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव के कार्य में जुट गई।रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 शव बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और गोताखोरों की भी मदद लेनी पड़ी।

शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद नाला जाम होने से इसका पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया। हादसे के समय उस जगह पर 30 से 35 छात्र मौजूद थे।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी। इसके बावजूद बेसमेंट से पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा दमकल और एनडीआरएफ के अधिकारी भी वहां मौजुद रहे। इस घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट किया गया। रात रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद हुए हैं।

दिल्ली के बड़े कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है।छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।गौरतलब है कि इस हादसे पर आप सरकार में मंत्री आतिशी ने जांच का आदेश दिया है।इस मामले में एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। छात्रों का कहना है कि वे चाहते हैं कि सरकार का कोई व्यक्ति यहां आए और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी ले जो अपनी जान गंवा चुके हैं।एक छात्रा ने कहा कि एसी कमरों में बैठकर ट्वीट या पत्र लिखकर वे किसी का भविष्य कैसे सुधार रहे हैं।

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।इस घटना पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे,लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी।लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे।सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है। अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।

Latest articles

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...

सावन में भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा आराधना किए जाने के कारण

सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो हर महीने...

More like this

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...