विकास कुमार
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटर यूपी के अयोध्या में इकट्ठे हुए थे। अयोध्या में ये लोग एक नेता के फार्म हाउस में रहे और वहीं पर हथियार चलाने की प्रैक्टिस की। गैंग ने मूसेवाला के मर्डर की पूरी प्लानिंग यूपी के अयोध्या में ही तैयार की थी। लॉरेंस के भांजे सचिन थापन ने ये खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की पूछताछ में इसका खुलासा हुआ हैं जांच में पुलिस को कुछ फोटो भी मिली हैं,इनमें सचिन थापन के साथ लॉरेंस के दो प्रमुख शूटर सचिन भिवानी और कपिल पंडित भी नजर आ रहे हैं।
वहीं सचिन थापन और मूसेवाला के मर्डर में शामिल शूटर्स की जो फोटो सामने आई हैं,वह यूपी के अयोध्या और लखनऊ की हैं। इन फोटो में खुद सचिन थापन भी नजर आ रहा है,साथ ही लॉरेंस के शूटर सचिन भिवानी और कपिल पंडित अपने हथियार दिखा रहे हैं। इन फोटो में लॉरेंस गैंग के मेंबर ठंड से बचने के लिए जैकेट्स और टोपियां पहने हुए हैं। जबकि मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को की गई, जब गर्मी का सीजन था,यानी मूसेवाला की हत्या की तैयारियां कई महीने पहले से चल रही थी। इन फोटो में लॉरेंस के शूटर विदेशी हथियारों के जखीरे के साथ बैठे नजर आते हैं। इन्हीं हथियारों से मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी।
जांच से पता चल रहा है कि हथियार पाकिस्तान से अयोध्या पहुंचाया गया था। इसके बाद ये हथियार लॉरेंस गैंग के शूटर्स को दिए गए। लॉरेंस गैंग के शूटर्स ने कई दिनों तक अयोध्या में रहकर इन्हीं हथियारों से फायरिंग का अभ्यास किया था। अब दिल्ली पुलिस सचिन थापन को जांच के लिए अयोध्या ले जाएगी। जांच एजेंसियां यूपी में लॉरेंस गैंग के मददगारों की पहचान करने में जुटी है। उम्मीद है कि सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पुलिस सख्त से सख्त सजा दिलाएगी।