न्यूज़ डेस्क
हरियाणा के पंचकूला में तेज गति से जा रही स्कूल बस पलट गई है। इस हादसे में बस में सवार 40 बच्चे घायल हो गए हैं। पंचकूला के पिंजोर के पास स्थित नौलटा गांव में हुए इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। गांववासियों और आसपास के लोगों ने दौड़कर बच्चों को निकाला और तत्काल ही पास के अस्पताल में पहुंचाया।
पंचकूला पुलिस ने बताया है कि हरियाणा रोडवेज की एक बस बगल से बहुत तेजी से गुजरी। इसके कारण स्कूल बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। सड़क भी बरसात के कारण टूटी हुई है। इसके कारण यह हादसा हो गया। सभी बच्चों को पास के पिंजोर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह हिसार में भी बच्चों से भरी स्कूल बस से हादसा हो गया था। इसमें सभी बच्चें बाल बाल बचे थे। कुछ बच्चों को चोटें आई थी लेकिन गनीमत यह रही कि वह सिर्फ खरोंचे थी।

