Homeदेशचेहरे पहचानने वाले कैमरे गणतंत्र दिवस में जमीन से आसमान तक रखेंगे...

चेहरे पहचानने वाले कैमरे गणतंत्र दिवस में जमीन से आसमान तक रखेंगे नजर

Published on

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है। राजधानी दिल्ली में परेड और भव्य झांकियां की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीन से लेकर आसमान तक निगाह बनी रहेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा के लिए कमांडो दस्ते उतार दिया गया है। इनके द्वारा चप्पे – चप्पे पर नजर रखी जा रही है।दिल्ली की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए कर्तव्य पथ से लेकर आसपास के इलाकों में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की कमांडो के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन के बाहर संदिग्धों विशेष नजर रखी जा रही है।

आसमान में भी रखी जा रही है नजर

गणतंत्र दिवस के मौके पर जमीन के साथ-साथ आसमान पर भी सुरक्षा दस्ता की निगाहें रहेगी। समारोह स्थल के आसपास की ऊंची इमारत पर दूरबीन और अत्यधिक हथियारों से लेस कमांडो रहेंगे। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं।दिल्ली पुलिस और तैनात कमांडो की नजर किसी भी संदिग्ध पर रहेगी। वहीं डॉग स्क्वायड और बमनिरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।

कई चीजों पर दिल्ली पुलिस ने लगाया प्रतिबंध,चेहरे पहचानने वाले कैमरे भी लगेंगे

हवाई खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के ऊपर ड्रोन, ग्लाइडर और बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।कर्तव्य पथ के साथ-साथ उसके आसपास के इलाकों पर भी सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस ने एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया है। ऐसे में अगर आसपास कोई संदिग्ध गतिविधियां करते नजर आता है तो, एंटी ड्रोन रडार उसे जाम कर देगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से चेहरे पहचानने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ।अगर कमरे में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो दिल्ली पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी।

पार्सल पर प्रतिबंध, नदी की भी हो रही निगरानी

सड़क और आसमान पर नजर रखने के साथ-साथ दिल्ली पुलिस यमुना नदी पर भी नजर रख रही है। समारोह के दौरान नदी के रास्ते से कोई उपद्रवी ना घुस सके, इसके लिए दिल्ली पुलिस यह खास व्यवस्था कर रही है। पुलिस वोट में सवार होकर पूरे नदी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर भी नजर रखी जा रही है। गणतंत्र दिवस समारोह से चार दिन पहले ही पार्सल पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...