Homeदेशहर हर महादेव की स्वर लहरियों से गुंजायमान हुआ बाबा नगरी देवघर

हर हर महादेव की स्वर लहरियों से गुंजायमान हुआ बाबा नगरी देवघर

Published on

- Advertisement -
  • वीरेंद्र कुमार झा

आज महाशिवरात्रि ऐसे में देश के सभी प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। शिवरात्रि को लेकर द्वादस ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख देवघर स्थित बैद्यनाथ मंदिर में भी उमंग और उत्साह का माहोल देखा जा रहा है। आज शाम में शिव की भव्य बारात निकलेगी और रात में मंदिर में विवाह उत्सव होगा।आज के दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने और शिव बारात का हिस्सा बनने के साथ – साथ शिव विवाह देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही नासिर भारत के विभिन्न राज्यों से भक्तगण यहां आते हैं बल्कि विदेशी सैलानी भी इस अवसर यहां खींचे चले आतेहैं।

पूजा के लिए श्रद्धालुओं की लगी है लंबी कतार

शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट शनिवार की सुबह 3:45 मिनट पर ही भक्तों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही हर- हर बम- बम और बोल बम के नारों के साथ भक्त अपनी श्रद्धा के साथ मनोकामना लिंग के नाम से प्रसिद्ध बैद्यनाथ शिवलिंग पर जल अर्पण करने लगे हैं। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है , मंदिर प्रांगण से बाहर बैद्यनाथ धाम की धरा पर जिधर देखिए उधर शिव भक्तों की टोली नजर आ जाएगी। बाबा बैद्यनाथ पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु सुबह 3:00 बजे के पहले से ही कतार बंद होकर होल्डिंग पॉइंट में विश्राम कर रहे थे। रूट लाइन के साथ-साथ B.Ed कॉलेज क्यू कंपलेक्स, नाथ वाणी और मंदिर प्रांगण में शिव भक्तों की कतार लगी है।इन कतारबद्ध शिव भक्तों की सुविधा पर प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं।

5 किलोमीटर तक लंबी है कतार

बाबा बैद्यनाथ के मंदिर प्रांगण से बाहर 5 किलोमीटर तक लंबी शिव भक्तों की कतार सुबह 3:45 बजे से ही लगातार चल रही है। उम्मीद है कि देर शाम तक लगभग एक लाख वक्त बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर लेंगे। शनिवार के सुबह 3: 05 पर मंदिर का कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रातः कालीन सरकारी पूजा, मंदिर के पुजारियों के द्वारा की गई और इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

सुरक्षा का है पूरा इंतजाम

बाबा बैजनाथ के मंदिर प्रांगण और रूट लाइन में तैनात दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शुक्रवार की रात 2:00 बजे से तैनात कर दी गई है।सुबह से ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी ,प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन के साथ पूरी टीम रूट लाइन के साथ-साथ मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने के लिए कतार के अंतिम पॉइंट में कतार बद्ध शुवभक्तिन को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े।

हाई कोर्ट पहुंच गया था शिव बारात का मामला

देवघर में निकलने वाला शिव बारात का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था ।दरसल जिला प्रशासन ने इस बार पहले निकाले जाने वाले शिव बारात के रूट में परिवर्तन करते हुए पूरे देवघर में धारा 144 लगाने की बात कही थी इसी बात का विरोध करते हुए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और शिव बारात समिति के अध्यक्ष ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल किया था। कल 17 फरवरी को हाईकोर्ट ने इस मामले पर निर्णय सुनाते हुए कहा था कि शिव बारात प्रशासन के तयशुदा रास्ते से ही जाएगी लेकिन शिव बारात में शामिल होने वाले और मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले आने वाले शिव भक्तों पर धारा 144 नहीं लगेगा।

Latest articles

इसरो ने रचा इतिहास ,36 सैटेलाइट के साथ भारी राकेट किया लांच

न्यूज़ डेस्क भारतीय अंतररिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने आज इतिहास रच दिया। इसरो ने...

मॉडल टाउन के आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी मारपीट करने के दोषी करार ,जा सकते हैं जेल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को एक स्थानीय अदालत ने...

रूस -यूक्रेन युद्ध : पुतिन ने कहा बेलारूस में तैनात होंगे परमाणु हथियार

न्यूज़ डेस्क रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि अब वह रूस से...

कर्नाटक: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी योजना पर यकीन न करें

न्यूज़ डेस्क शनिवार को कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने वहाँ की जनता को कहा कि...

More like this

इसरो ने रचा इतिहास ,36 सैटेलाइट के साथ भारी राकेट किया लांच

न्यूज़ डेस्क भारतीय अंतररिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने आज इतिहास रच दिया। इसरो ने...

मॉडल टाउन के आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी मारपीट करने के दोषी करार ,जा सकते हैं जेल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को एक स्थानीय अदालत ने...

रूस -यूक्रेन युद्ध : पुतिन ने कहा बेलारूस में तैनात होंगे परमाणु हथियार

न्यूज़ डेस्क रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि अब वह रूस से...