न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अनुमाला रेवंत रेड्डी को बधाई दी।मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर लिखा, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री रेवंत रेड्डी गारु को बधाई! मैं राज्य की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन देने का आश्वासन देता हूं।”
बता दें कि अनुमुला रेवंत रेड्डी ने आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने उन्हें एल.बी. स्टेडियम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे।54 वर्षीय नेता ने अपने समर्थकों के जोरदार जयकारों के बीच भारत के सबसे युवा राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
रेवंत रेड्डी दोपहर 1:04 बजे शपथ लेने वाले थे, लेकिन शपथ ग्रहण में 15 मिनट की देरी हुई। दलित नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।रेवंत रेड्डी सजी हुई खुली गाड़ी में खड़े होकर शपथ लेने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ स्टेडियम पहुंचे।
शपथ ग्रहण में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए।
सीएम सहित आज कुल 12 मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं मल्लू भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है। इसके अलावा विधायक गद्दम प्रसाद कुमार को स्पीकर बनाया गया है। रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री बनने लेने वाले नेताओं में उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दुल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रबाकर, कोंडा सुरेखा, तुमाला नागेश्वर राव, अन्नसुइया सिथाका, जुपाली कृष्णा राव शामिल हैं। बता दें कि तेलंगाना के स्थापना के बाद यहां पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी है।

