कोलकाता में डॉक्टर के रेप हत्या केस में मृत डॉक्टर के परिजनों से झूठ बोला गया था कि आपकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है। मृत डॉक्टर के परिजनों ने यह बताते हुए कहा कि आरजी कर अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विभाग के सहायक अधीक्षक ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है।घटना के बाद ,पीड़िता के परिवार से बात करने वाले वह पहले अधिकारी थे।कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए सहायक अधीक्षक और एचओ डी को तलब किया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर परिजनों से झूठ क्यों बोला गया था?
मृत डॉक्टर के पिता ने मीडिया को बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद सच्चाई का पता चला। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने कॉल के दौरान अपना नाम भी नहीं बताया था।वहीं मृत डॉक्टर की मां ने कहा कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी हमें अपनी बेटी का शव देखने की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं उनके पैरों पर गिर पड़ी।में उनके सामने गिड़गिड़ाई कि मेरी बेटी को एक बार देख लेने दें। लेकिन वह नहीं माने। आखिर 2:00 बजे के बाद उन्होंने हमें बेटी के शव के पास जाने दिया। उन्होंने कहा कि कोई नहीं समझ सकता कि मेरा क्या हाल हुआ है।
परिजनों ने मीडिया से बताया कि मृत डॉक्टर ने रात को अपनी मां को फोन किया था। उसने बताया कि वह खाना खा चुकी है। एक रिश्तेदार ने बताया कि हम अगले साल उसकी शादी करने के बारे में सोच रहे थे।उन्होंने कहा कि अब हमारी बेटी तो वापस नहीं मिलेगी, लेकिन हमें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करना चाहती थी और उसने खुद को कुर्बान कर लिया। हमें न्याय के अलावा और कुछ नहीं चाहिए।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद देश भर में हंगामा मचा हुआ है। अलग-अलग जगह पर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आरजी कर अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है ट्रेनिंग डॉक्टर की लाश 9 अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाई गई थी। संजय राय नाम के एक वालंटियर को अगले दिन इस केस में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद और सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। दूसरी तरफ घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर जूनियर चिकित्सक प्रशिक्षु और परास्नातक प्रशिक्षु की हड़ताल लगातार जारी है। इसके चलते अस्पताल में सेवाएं बाधित है।