न्यूज़ डेस्क
बंगाल के बर्दमान जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बर्दमान जिले के रानी गंज कोयला क्षेत्र में एक खुली कोयल खादान के धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम चार लोगों के लापता होने की खबर है। ये कोयला खादन ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत आता है। जानकारी के मुताबिक़ ये घटना ईसीएल की नरायलकुरी कोयला खादान की है। बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई है। कहा जा रहा है कि लापता लोगों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक़ कई लोग गायब है जो खदान के भीतर काम कर रहे थे। कितने लोग खदान के तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त एस.एस.कुलदीप के अनुसार, खदान के नीचे से तीन शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा, “शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।”
आसनसोल से स्थानीय बीजेपी विधायक और फैशन डिजाइनर से नेता बनी अग्निमित्रा पॉल, जो देर रात से घटनास्थल पर थीं, ने आज सुबह मीडिया को बताया कि क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के एक वर्ग और ईसीएल के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर की जा रही अवैध खनन और कोयला तस्करी, त्रासदी का कारण है।
पॉल ने कहा, “इलाके में बेहद गरीबी है। रोजगार की कोई गुंजाइश नहीं है। इसलिए इलाके के गरीब लोगों का एक वर्ग कोयला तस्करी और अवैध खनन रैकेट में शामिल हो रहा है। वे न्यूनतम सावधानी के बिना खदानों में प्रवेश करते हैं। इन क्षेत्रों में ऐसी चीजें काफी आम हैं।”
उन्होंने स्थानीय पुलिस पर मौतों का सही आंकड़ा नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, खदान के भीतर चार और शव हैं। लेकिन जब तक आखिरी शव बरामद नहीं हो जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगी।”
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने पॉल पर निकायों पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “घटना दुखद है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम सबसे पहले पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ खड़े हों। यह शवों पर राजनीति करने का समय नहीं है, जैसा कि बीजेपी नेता अक्सर करते हैं।”