न्यूज़ डेस्क
हमास और इजरायल के लड़ाई में अबतक 25 सौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर के बीच हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने एक वीडिओ के जरिये दुनिया को चेतावनी दी है। जहर का यह वीडिओ एक मिनट का है। वीडिओ में अल जहर यह कहते हुए दिख रहा है कि ‘इजरायल केवल पहला लक्ष्य है ,पूरी दुनिया हमारे कानून के अंदर होगी। 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर वाली पूरी दुनिया एक ऐसे व्यवस्था के अंतर्गत आएगी, जहां कोई अन्याय नहीं होगा, न कोई जुल्म होगा और न ही कोई अपराध होगा, जैसा कि सभी अरब देशों, लेबनान और सीरीया में फलस्तीनियों के साथ किया जा रहा है।’
बता दें कि हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर हवाई हमले किए, जिसमें अबतक 1200 इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई तो वहीं हजारों की संख्या में घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने वीडियो जारी कर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है। इस वीडिओ के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से वीडिओ में बातों को कहा रहा है उससे तो यह भी लगता है जैसे यह सब किसी बड़े प्लान का हिस्सा है।
हमास कमांडर के इस वीडियो के बाद ही इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आतंकी संगठन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के प्रत्येक सदस्यों का मौत तय है। उन्होंने कहा, ‘हमास एक दाएश (आतंकी संगठन आईएसआईएस) है और हम उसे कुचल देंगे। जैसे दुनिया ने उसे नष्ट किया है, हम भी कर देंगे।’
इस्राइल पर रॉकेट हमले करने के बाद हमास के आतंकियों ने सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाया हुआ है। हमास के खिलाफ इस्राइल के पीएम और विपक्षी पार्टियों ने मिलकर ‘राष्ट्रीय आपातकाल की सरकार’ की स्थापना की है।
बता दें कि हमास और इजरायल की इस लड़ाई में कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह भी कोई नहीं दुनिया की सभी बड़ी शक्तियां भी चिंतित। जिस तरह से पूरी दुनिया इस युद्ध को लेकर दो गुटों में बांट जा रही है उससे साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि हमास और इजरायल की यह लड़ाई कहीं विश्व युद्ध का रूप ने पकड़ ले। याद रहे अभी भी रूस और यूक्रेन युद्ध जारी है।