बीरेंद्र कुमार झा
मध्य प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष करती दिख रही है। अधिकांश सर्वे में कॉन्ग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद को चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान वे एक से बढ़कर एक तीर चला रहे हैं।चुनाव प्रचार के दौरान वह भीड़ में मौजूद जनता से पूछते हैं कि क्या आप 2024 में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।और इसके लिए वे वे इस चुनाव में जनता से मध्य प्रदेश में बीजेपी को वोट देनेवकी अपील करते हैं।इस सिलसिले में अमित शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल क्षेत्र में थे जो बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
हर छोटे बड़े मुद्दे उठा रहे अमित शाह और सिंधिया
अमित शाह अपनी पार्टी को इस क्षेत्र में बढ़त दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अमित शाह के भाषणों में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा करने को लेकर से लेकर पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक तक का जिक्र रहता है।रैली के दौरान अमित शाह महिलाओं की ओर देखते हैं और उनसे कहते हैं, अगर कमलनाथ सत्ता में आए तो लाडली वन योजना का पैसा बंद कर देंगे। बीजेपी 2018 में इस क्षेत्र की 34 सीटों में से केवल 8 सीट जीत पाई थीऔर वह बहुमत के आंकड़े में कांग्रेस से पीछे रह गई थी ।
तब के कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिंधिया इस बार बीजेपी खेमें में
2918 के चुनाव के समय इस क्षेत्र में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी के साथ हैं।सिंधिया अमित शाह के साथ ग्वालियर में उनकी विभिन्न राजनीतिक रैलियां और जनसभा में शामिल रह रहे हैं। अमित शाह के बोलने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जोशीला भाषण देते हैं और भीड़ को नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बीजेपी अपने नेता नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अपील का इस्तेमाल अपनी किस्मत बदलने के लिए कर रही है ।अमित शाह सिंधिया के बारे में चमक दमक के साथ बोलते हैं। उनका हमला राहुल गांधी और कमलनाथ पर होता है।
अमित शाह राहुल गांधी को राहुल बाबा और भ्रष्टाचार नाथ कहते हैं
अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा कि राहुल बाबा पहले तंज कसते थे कि हम मंदिर वहीं बनाएंगे ,लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। मैं राहुल बाबा को बताना चाहता हूं कि मंदिर का उद्घाटन अगले वर्ष 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को लटकाए रखा, लेकिन पीएम मोदी ने इसे सुलझा लिया है। अमित शाह के भाषणों में चंद्रयान से लेकर कोविद के खिलाफ टीकाकरण तक का जिक्र होता है उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की उपलब्धियां पर गर्व है या नहीं?पिछोर में एक रैली में अमित शाह ने भीड़ से हंसते हुए कहा कि राहुल बाबा ने हमारे टीके तक की आलोचना की थी,लेकिन फिर वे चुपचाप चले गए और दोनों डोज ले लिए।
अमित शाह लगातार कर रहे मध्य प्रदेश का दौरा
अमित शाह ने इस क्षेत्र में चार सार्वजनिक रैलियां की और लोगों से जुड़ने के लिए बीजेपी रथ में 40 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की ।इससे पहले वे संगठानात्मक बैठकों के लिए मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरे में उनकी आखिरी रैली ग्वालियर शहर में थी, जिसमें उन्हें और सिंधिया को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी।