Homeदेशराजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन ,राजनीतिक दिग्गजों ने जाते शोक 

राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन ,राजनीतिक दिग्गजों ने जाते शोक 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
सिंधिया राजघराने की 70 वर्षीय राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार की सुबह निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स  अस्पताल  में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली है। माधवी राजे के निधन पर सिंधिया परिवार की ओर से राजमाता के निधन की पुष्टि कर दी है। राजमाता के निधन के बाद देशभर में शौक की लहर छा गई है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ।।ॐ शांति।।’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं सिंधिया जी और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई। मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में सर्वोच्च स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ।।ओम शांति ।।’

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राजमाता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ‘भावपूर्ण श्रद्धांजली’।


वहीं , कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया जी धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।’

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...