Homeदेशदिल्ली में क्वाड देशो का रायसीना डायलॉग संपन्न , शांति ,स्थिरता और...

दिल्ली में क्वाड देशो का रायसीना डायलॉग संपन्न , शांति ,स्थिरता और समृद्धि पर चर्चा

Published on

न्यूज़ डेस्क 
दिल्ली में आज भारत के नेतृत्व में क्वाड के सदस्य देशो की बैठक हुई जिसमे कई मसलो पर चर्चा हुई। इस बैठक में क्वाड के सदस्य देशो के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया और दुनिया में और खासकर इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में शांति ,सुरक्षा और स्थिरता पर सहमति जताई गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद क्वाड देशों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि क्वाड सदस्य देश नीतियों को लेकर समावेशी और लचीला रुख अपनाएंगे।

बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा ने भाग लिया। इससे पहले सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में क्वाड के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी।

नई दिल्ली में क्वाड मीटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि हमारी बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को बेहतरीन मेजबानी करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रायसीना डायलॉग में बात करने के लिए क्वाड सदस्यों के लिए यह एक अच्छा मौका था।

बैठक के बारे में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि आज दिल्ली में क्वाड साथियों के साथ मिलकर अच्छा लगा। हम मानते हैं कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र 21वीं सदी में दुनिया की दिशा तय करेगा। हम सब इसकी शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Latest articles

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के...

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

More like this