Homeदेशसंसद में संसद में सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेवार बेरोजगारी और महंगाई:राहुल...

संसद में संसद में सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेवार बेरोजगारी और महंगाई:राहुल गांधी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।राहुल गांधी ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है।लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? राहुल गांधी ने कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।और यही बेरोजगारी संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की भी पीछे है। देश में बेरोजगारी और महंगाई है,जिससे लोग काफी परेशान चल रहे हैं। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान दो लोग सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के अंदर दर्शक दीर्घा से कूद सांसदों के दीर्घा में आ गए थे और दोनों आरोपियों ने स्मोक क्रैकर्स से पूरे लोकसभा पर सर को धुआं धुआं कर दिया था।

केंद्र सरकार को लिया लपेटे में

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को लपेटे में लेते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश में असंतोष बढ़ रहा है और इस तरह की घटनाएं हो रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां देश में बढ़ती बेरोजगारी का कारण है। सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं ,जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी के कारण पूरे देश में उबाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण ही हिंदुस्तान की युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा में चूक जरूर हुई है और इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और मंहगाई ही है।

बीजेपी पर लगाया मामले के राजनीतीकरण का आरोप

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी संसद में सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर इस गंभीर मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दे रही है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि बीजेपी खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है और दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में कहा है कि यह आतंकवादी हमला है, जबकि विपक्ष बराबर इसे सुरक्षा में चूक का मुद्दा बता रहा है। इसलिए विपक्ष नहीं बल्कि बीजेपी इसका राजनीतिकरण कर रही है।

कांग्रेस का सरकार से सवाल

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि नया संसद भवन दुनिया का सबसे सुरक्षित भवन है। संसद के भवन के निर्माण पर आर्थिक संकट के दौर में भी बड़े पैमाने पर पैसे खर्च किए गए। उन्होंने सवाल किया कि फिर भी यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध क्यों नही? कांग्रेस ने यह भी सवाल किया कि जिस सांसद ने उन आरोपी युवकों को पास दिया था, वह कौन है ? और इससे भी बड़ी बात यह कि इस सुरक्षा चूक के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने वाले सांसदों को सदन में निलंबित किया जा रहा है और जिस सांसद ने युवकों को संसद भवन का पास दिया, उसके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा है।

 

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...