न्यूज़ डेस्क
बांग्लादेश में मचे सियासी बवाल के बीच अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।
उधर ,बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं पर हमले भी जारी हैं। देशभर में अवामी लीग के 20 नेताओं के शव और बरामद किए गए हैं। अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट के साथ ही आगजनी की गई है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। उधर, इस्तीफा देकर देश छोड़ने वाली बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी भी भारत में हिंडन एयरबेस पर बने सेफ हाउस में हैं।
देश में मचे बवाल के बीच खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। वह शाम तक ढाका में आयोजित होने वाली एक जनसभा में शामिल होंगे। तारिक कई सालों से लंदन में रह रहे थे। शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद वह स्वदेश लौट रहे हैं।
वहीं, तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद उनकी पूर्व कैबिनेट के मंत्रियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। खबर है कि बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद को ढाका एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है।
देश में मचे बवाल के बीच बांग्लादेश के मशहूर गायक राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था। उपद्रवियों ने पहले घर में लूटपाट की इसके बाद आग के हवाले कर दिया।