न्यूज़ डेस्क
हमास और इजरायल के बीच आज युद्ध के 15 दिन हो गए हैं। इसी बीच इजरायल ने शुक्रवार को दावा किया है कि अब वह गाजा में जमीनी हमला करेगा और हमारी सेना उसकी तैयारी कर रही है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सैनिकों से कहा- हम जल्दी ही आपको हमास के कब्जे वाले फिलिस्तीन में घुसने का आदेश देंगे। आप अभी गाजा को सिर्फ दूर से देख रहे हैं, पर जल्दी ही आप इसे अंदर से देखेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सीमा के पास तैनात गोलानी सैनिकों से मुलाकात की और कहा- इजराइल जंग जीतने के रास्ते पर है। पूरा इजराइल सेना के साथ है और हम अपने दुश्मनों पर लगातार हमले करते रहेंगे जिससे हम जीत हासिल कर सकेंगे।
बता दें कि जंग के 14वें दिन यानी शुक्रवार को तेल अवीव में रक्षा समिति की बैठक हुई, जिसके बाद येव गैलेंट ने बताया कि इजराइल तीन चरणों में युद्ध लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी पहला चरण चल रहा है, जिसमें हवाई हमले के जरिए हमास की सैन्य और सरकार चलाने की क्षमता को खत्म किया जाएगा और फिर जमीनी हमला करके हमास का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। दूसरे चरण में छोटे-छोटे ऑपरेशन के जरिए हमास के सीक्रेट एजेंट्स को खत्म किया जाएगा और तीसरे चरण में गाजा में नई सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उस सुरक्षा व्यवस्था में इजरायल का कोई रोल नहीं होगा।
इस बीच शुक्रवार को इजराइली सेना ने गाजा में मौजूद सबसे पुरानी ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट पोर्फिरियस चर्च पर हमला किया। इसमें आठ लोगों के घायल होने की खबर है। उधर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, वेस्ट बैंक में भी हिंसा शुरू हो गई है। वहां पिछले 24 घंटे में 13 फिलस्तीनियों और एक इजराइली की मौत हुई है। इजराइल ने गुरुवार को रात भर में गाजा में एक सौ जगहों को निशाना बनाया। इस दौरान हमास के एक नेवी अफसर की भी मौत हो गई, जो सात अक्टूबर को हुए हमले में शामिल था। पिछले 24 घंटों में इजराइल की बमबारी में 307 फिलस्तीनियों की मौत की खबर है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में अब तक 1,524 बच्चे और 1,444 महिलाओं की मौत हो चुकी है। इस बीच खबर है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए तमाम लोग सुरक्षित हैं। इजराइल में रूसी राजदूत का कहना है कि मॉस्को बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ बातचीत कर रहा है।

