Homeदेशरामगढ़ में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर...

रामगढ़ में मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

कल झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। लेकिन इसके पूर्व यहां राजनीतिक हत्या का होना एक बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार रात करीब 8:00 बजे बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका जो भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौदा बस्ती के निवासी थे, उनकी हत्या कर दी गई। बाइक सवार तीन अपराधियों ने सौंदा बस्ती स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास इस घटना को अंजाम दिया। मुंह ढंके अपराधियों ने राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका को बेहद करीब से कुल 9 गोलियां मारी ।इनमें से 3 गोलियां उनके सिर में, 1 जबड़े में और 5 गोलियां शरीर के अन्य हिस्सों लगी।गोली लगते ही राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका जमीन पर गिर पड़े। गोलियों के चलने से जान जाने की डर से उनके दोस्त भी इधर उधर भाग निकले और घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इत्मीनान से बाइक से पतरातु की ओर निकल गए।थोड़ी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और खून से लथपथ राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका को भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के अलावा भुरकुंडा और बासल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 9 खोखा बरामद किया है। मृतक राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका की मृत्यु का समाचार उनकर पत्नी ,दो बेटी और एक बेटा का रो रो कर बुरा हाल है।

दोस्त के साथ पेट्रोल पंप के पास गपशप कर रहे थे राजकिशोर बाऊरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका अक्सर अपने दोस्तों के साथ शाम को पेट्रोल पंप के पास बैठकर गपशप किया करते थे।शनिवार की शाम भी वे अपने पांच दोस्तों के साथ बैठ कर वहां बात कर रहे थे।तभी पतरातु की तरफ से तीन बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे। अपराधियों ने सबसे पहले राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका को लात से मारा। इसके बाद उसके ऊपर दनादन 9 गोलियां चला दी।।गोलियां चलता देख बाऊरी उर्फ बीतका के साथी इधर-उधर भाग गए।

घटनास्थल पर पहुंची विधायक

अपने विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाऊरी उर्फ बीतका की मृत्यु का समाचार मिलने पर विधायक अंबा प्रसाद अपने पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के साथ सौंदा बस्ती पहुंची। विधायक ने आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के लिए एसडीपीओ को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से इस इलाके में अपराध की गतिविधि काफी बढ़ गई है ,लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी बैठी हुई है।

Latest articles

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI का खुलासा! नेट पर दिखे नये चेहरे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर...

: बिहार चुनाव में क्षेत्रीय दलों की एंट्री, NDA और महागठबंधन की रणनीति में मच सकती है हलचल

बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में राज्य की सियासत में एक कयास जरूर लगाया...

पंत को नहीं मारनी चाहिए थी गुलाटी, सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने दी सख्त हिदायत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ...

पुरी में भगदड़, 3 की मौत, CM ने मांगी माफी, DM-SP का ट्रांसफर!

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान रविवार की सुबह श्री...

More like this

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI का खुलासा! नेट पर दिखे नये चेहरे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर...

: बिहार चुनाव में क्षेत्रीय दलों की एंट्री, NDA और महागठबंधन की रणनीति में मच सकती है हलचल

बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में राज्य की सियासत में एक कयास जरूर लगाया...

पंत को नहीं मारनी चाहिए थी गुलाटी, सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने दी सख्त हिदायत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ...