Homeदेशपीएम मोदी 17-18 दिसंबर को सूरत -वाराणसी दौरा,कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन...

पीएम मोदी 17-18 दिसंबर को सूरत -वाराणसी दौरा,कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार और सोमवार को सूरत तथा वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर होगें।वह वाराणसी में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ साथ रविवार शाम को काशी तमिल संगम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।


   जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी  दो दिन वाराणसी में बिताएंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। दो दिन के वाराणसी प्रवास में  मोदी स्वर्वेद महामंदिर का भी उद्घाटन करेंगे तथा सोमवार को वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। रविवार को मोदी सूरत हवाईअड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन तथा सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। सूरत से वह वाराणसी पहुंचें।


               मोदी 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे, इसके पश्चात करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद, एक सार्वजनिक समारोह में, लगभग 2:15 बजे, प्रधानमंत्री 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


              वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे उनमें लगभग 10,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन भी शामिल है। मोदी बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन आमान परिवर्तन परियोजना सहित अन्य रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।


                 मोदी नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों की एक जोड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव को भी रवाना करेंगे।प्रधानमंत्री 370 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो आरओबी के साथ-साथ नए शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा सड़क का उद्घाटन करेंगे।


            इसके अतिरिक्त वह पुलिस कर्मियों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पुलिस लाइन और पीएसी भुल्लनपुर में 200 और 150 बिस्तरों वाले दो बहुमंजिला बैरक भवन, 9 स्थानों पर बने स्मार्ट बस शेल्टर और अलाईपुर में बने 132 किलोवाट के सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे


                  मोदी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पर्यटकों की विस्तृत जानकारी के लिए एक वेबसाइट और एकीकृत पर्यटक पास प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। कल ही एकीकृत पास के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ धाम, गंगा क्रूज़ और सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो के लिए एकल प्लेटफ़ॉर्म टिकट बुकिंग सुविधा प्रदान की जाएगी, इससे एकीकृत क्यूआर कोड सेवाएं प्रदान की जाएगी।


                 इस यात्रा में श्री मोदी 6500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वह वहां से लगभग 4000 करोड़ करोड़ रुपये की लागत से चित्रकूट जिले में 800 मेगावाट के सौर पार्क की आधारशिला तथा मिर्जापुर में 1050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले एक नए पेट्रोलियम तेल टर्मिनल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।


             इसके अलावा जिन अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें 900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी-भदोही एनएच 731 बी (पैकेज -2) का चौड़ीकरण; 280 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 69 ग्रामीण पेयजल योजनाएं; बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 150 बिस्तर क्षमता की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण; 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास कार्य, दिव्यांग आवासीय माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...