विकास कुमार
बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस से सवाल पूछा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की जितनी आबादी उतना हक वाली मांग को लेकर पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनमोहन जी तो कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और उसमें भी मुसलमानों का पहला हक है तो क्या अब कांग्रेस अल्पसंख्यकों के साथ भी धोखा करना चाहती है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के हिसाब से अब देश के हिन्दू अपना हक उसी अनुपात में ले लें क्या। इस तरह तो देश के संसाधनों पर पहला हक देश के हिंदुओं का है। कांग्रेस देश के हिंदुओं को बांटने का काम कर रही है ताकि उनको बर्बाद किया जा सके। मोदी ने कहा कि अगर सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना हक ले लें तो क्या कांग्रेस इसका विरोध करेगी।
बीजेपी की नीति हिंदुओं के ध्रुवीकरण की रही है,वहीं विपक्षी दल हिंदू वोटरों के बंटवारे की कोशिश करती है। अब जातिगत जनगणना के बाद इंडिया गठबंधन के नेता बीजेपी को देश भर में जाति गणना कराने की चुनौती दे रहे हैं। वहीं बीजेपी आबादी के हिसाब से हिन्दुओं को उसका हक देने की मांग कर रही है। अब इस तरह की राजनीति 2024 के लोकसभा चुनाव तक चलते रहेगी और आम जनता के हितों से जुड़े मुद्दे बहस से गायब हो जाएंगे।