Homeदेशजो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, वे राज्य सभा के जरिए कर...

जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, वे राज्य सभा के जरिए कर रहे संसद में प्रवेश: पी एम मोदी

Published on

19 अप्रेल को देश में प्रथम चरण का मतदान जारी संपन्न हो गया। इसके बाद अब 13 राज्यों)केंद्र शासित प्रदेश के 89 चुनाव क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है।सभी राजनीतिक दलों के लोग और प्रमुख नेताअब उन चुनाव क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं,जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है। इसी क्रम में बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को एक चुनावी सभा करने के लिए राजस्थान के जालौर पहुंचे ।यहां अपने चुनावी भाषण में उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को अपने निशाने पर लिया।

चुनावी हार से बचने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं को बैक डोर का सहारा

राजस्थान के जालोर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जो बड़े नेता चुनाव नहीं जीत सकते हैं,कांग्रेस उन्हें बैक डोर से संसद में पहुंचा रहे हैं।यह बैक डोर राज्यसभा के रास्ते से होकर गुजरता है।

राज्य सभा के रास्ते संसद पहुंचने के बाद भूल जाते हैं राज्य को

राजस्थान के जालोर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।उन्होंने कहा की कांग्रेस ने उदारतापूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा था , लेकिन क्या आपने उन्हें राजस्थान में फिर से कभी देखा? जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते, चुनाव नहीं जीत सकते हैं कांग्रेस उन्हें राज्य सभा के जरिए संसद में भेजकर राजनीतिक रूप से जिंदा रखते हैं।गौरतलब है की इस बार सोनिया गांधी की संसद में एंट्री भी इसी राजस्थान से राज्य सभा के जरिए हुई है।

कांग्रेस रिमोट से सरकार चलाने का एक्सपर्ट

पीएम मोदी ने जालोर की जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राज के समय सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी। उन्होंने कहा, कि आज देश का युवा कांग्रेस का मुंह नहीं देखना चाहता है। आज कांग्रेस की जो हालत है,उनकी गुनहगार वह खुद है। जिस पार्टी ने 60 साल राज किया, कभी 400 सीट जीती थी वह पार्टी आज 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही हैं।आज कांग्रेस को उम्मीदवार भी नहीं मिल पा रहा है।इंडी गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है।गठबंधन वाले आपस में लड़ रहे हैं।

आपस में लड़ते हैं इंडी गठबंधन के घटक दल

जालोर की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्षी गठबंधन के दल देश में 25 फीसदी सीटों पर एक दुसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।बंगाल जैसे राज्य में तो इनके बीच एक भी सीट पर समझौता नहीं हुआ।अगर चुनाव से पहले यह हालत है, तो चुनाव के बाद क्या होगा।सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिन लोगों को घर नहीं मिले उनको तीसरी बार सरकार बनते ही हम घर देंगे’। हम अगली सरकार में 3 करोड़ घर बनाएंगे यह मोदी की गारंटी है’ ।

कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया

राजस्थान के जालोर की सभा से मोदी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उसकी जिम्मेदार वह खुद है। कांग्रेस ने परिवारवाद व भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया और उसके इन्हीं पापों की सजा आज देश कांग्रेस को दे रहा है।

राजस्थान के कांग्रेस सरकार ने पीने के पानी तक में किया घोटाला

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में 5 वर्ष तक जो कांग्रेस की सरकार थी, उसने लोगों के पीने के पानी की योजना तक में भी घोटाला किया।अब सत्ता में आने पर हम हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस की कभी नियत नहीं रही की यहां के किसानों को यहां के लोगों को पानी मिले।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...