विकास कुमार
छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक पहले ईडी के एक दावे की वजह से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। ईडी ने सीएम भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पांच सौ 8 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा दिया है। हालांकि भूपेश बघेल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं ईडी के दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला हैं मोदी ने कहा कि भूपेश जांच एजेंसियों और सुरक्षा बलों को गाली देने लगे हैं, लेकिन जिन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटा है उनपर कार्रवाई जरुर होगी। वहीं मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है इसलिए इस 30 टका सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता छुटकारा चाहती है।
वहीं ईडी के तमाम आरोपों को सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज कर दिया है। बघेल ने कहा कि बीजेपी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। बघेल ने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन बन गई है,क्योंकि हेमंत विश्व सरमा और अजित पवार के पाला बदलते ही उनके सारे दाग धुल जाते हैं।
बघेल का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले ईडी ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ईडी ने एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर उन पर पांच सौ आठ करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है। अकसर चुनाव के अंतिम चरण में आरोप प्रत्यारोप का खेल होता है,लेकिन इन आरोपों में कितना दम है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।