Homeदेशइसराइल हमास युद्ध के बीच कश्मीर में हाई अलर्ट, आतंकवादियों पर पैनी...

इसराइल हमास युद्ध के बीच कश्मीर में हाई अलर्ट, आतंकवादियों पर पैनी नजर

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

इसराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत में कश्मीर सहित देश के कई हिस्सों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।कश्मीर में सुरक्षा एजेंसी को खास तौर पर चौकस रहने के लिए कहा गया है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि मौजूदा स्थिति में एक खास समुदाय के कथित आक्रोश की आड़ में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई घुसपैठ के जरिए हमले की कोशिश कर सकती है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों पर भी निगाह रखी जा रही है, जिसकी गतिविधि लगातार चुनौती बनी हुई है। टीआरएफ और पीएएफएफ जैसे आतंकी संगठन कश्मीर में पाकिस्तान के इसारे पर आतंक की साजिश को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। टीआरएफ और पीएएफएफ लश्कर और जयेश का ही मुखौटा है, जिसे पाकिस्तान खुद को तोहमत से बचने के लिए ढाल के तौर पर इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीरी हिस्से में भी इसी तरह के छद्म संगठन बनाए गए हैं, जो भारत के खिलाफ साजिश में इसी का मोहरा बनकर काम करते हैं।आतंकी संगठन अल जिहाद की जगह कश्मीरी फ्रीडम फोर्स बनाया गया है। यह सभी संगठन कश्मीर में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के इशारे पर घुसपैठ और अन्य साजिश करते हैं।

खुफिया सूत्रों का कहना है कि गाजा पट्टी में इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद कई मोर्चे खुल गए हैं।इजरायल का समर्थन करने की वजह से भारत से कट्टरपंथी संगठन नाखुशी जाहिर करने के लिए हरकत कर सकते हैं। इसलिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है।सुरक्षा एजेंसी को कहा गया है कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखें।खास तौर पर सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, जहां से पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश होती है। इसके अलावा कश्मीर में ओवर ग्राउंड वर्क की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनआईए खास इनपुट के आधार पर अगले कुछ दिनों में ऑपरेशन भी कर सकती हैं।

इन राज्यों में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर

दिल्ली,एनसीआर के अलावा तेलंगाना केरल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान तमिलनाडु,जम्मू कश्मीर और कर्नाटक जैसे राज्यों में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है।इसके अलावा कुछ ऐसे संगठनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है जो कानून व्यवस्था की स्थिति खराब कर सकते हैं।साथ ही ये देश में भाईचारे की भावना को भी ध्वस्त कर सकते हैं।

फिलिस्तीन के समर्थन में देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन

इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ हैदराबाद, लखनऊ,जम्मू कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन किए गए वहीं प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर श्रीनगर के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज के अनुमति नहीं दी गई। हैदराबाद में जुम्मे की नमाज के बाद स्थानीय लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। यहां स्थानीय युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर गाजा में चल रहे इजरायली हमले के खिलाफ नारे लगाए ।सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारियों ने गाजा कभी नहीं मारेगा और फिलस्तीन लंबे समय तक जीवित रहे के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ते देख भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से तीतर भीतर किया इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन जम्मू के बड़गाम में भी हुआ।यहां प्रदर्शनकारियों ने इसराइल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए। शुक्रवार की नमाज के बाद। शोर शराबे वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।प्रदर्शनकारी हम फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं जैसे नारे घाटी में लगा रहे थे।

इजराइल ने लोगों से गाजापट्टी खाली करने को कहा

गौरतलब है कि शुक्रवार दिन में इजरायल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वह गाजा सिटी खाली कर दें। 24 घंटे में वादी में रहने वाले फिलिस्तीन वहां से हट जाएं। वहां रहने वाले लोग उनके दुश्मन नहीं है। वह केवल हमास का खात्मा करना चाहते हैं। दूसरी और हमास ने लोगों से कहा है कि वह अपनी जगह छोड़कर कहीं ना जाए।जहां है वहीं बने रहे।इजरायली डिफेंस फोर्सज ने एक्स पर पोस्ट कर यह सूचना दी। इजरायली रक्षा वालों ने दावा किया कि वह गाजा में महत्वपूर्ण बल के साथ काम करना जारी रखेंगे और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए व्यापक प्रयास करेंगे।

 

Latest articles

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

More like this

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...