विकास कुमार
उत्तर प्रदेश में घोसी सीट पर उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को घोसी से टिकट दिया है। वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है। इधर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। बार बार ओम प्रकाश राजभर सपा नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे हैं। राजभर का कहना है कि सपा की सरकार में गैर यादव पिछड़ी जातियों की अनदेखी की गई है। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पियक्कड़ तक कह डाला है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार वे बीजेपी के समर्थन में तमाम तरह के विवादित बयान दे रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि बड़बोले राजभर की वजह से बीजेपी को सियासी नुकसान ना उठाना पड़ जाए।