न्यूज़ डेस्क
आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में जहाँ नीतीश कुमार सीएम की शपथ लेंगे वही 9 मंत्रियों के भी शपथ लेने की बात सामने आयी है। नजारा विचित्र होगा। कल तक जो नेता पर हमले करते नहीं थकते थे आज एक दूसरे के गले मिलते देखे जाएंगे। बीजेपी और जदयू के कई नेता कल से ही एक दूसरे से प्रेम बढ़ाते देखे जा रहे हैं। अब निशाने पर राजद और कांग्रेस के लोग हैं।
नीतीश कुमार के बारे में कहा जा रहा है कि वे अब मोदी के साथ मिलकर राजद प्रमुख लालू यादव ,तेजस्वी यादव समेत कांग्रेस नेता राहुल और उनकी माँ के खिलाफ भी कोई बड़ा जांच का खेल करा सकते हैं। यह सब इसलिए क्योंकि किसी भी हल में उन्हें 2024 का चुनाव जीतना है।
बिहार की नई एनडीए सरकार में मंत्रियों के कुल नौ नामों पर मुहर लगी है। इस गठबंधन में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे। बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। नई मंत्रिमंडल की सूची में बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन के नाम को शामिल किया गया है।
बिहार की राजनीति एक बार फिर नई ओर करवट ली है. नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही अब सबकुछ साफ होते दिख रहा है। इस नई सरकार में मंत्रिमंडल की भी घोषणा हो गई है, जो आज शाम शपथ ग्रहण करेंगे। इस मंत्रिमंडल की नई समीकरण में नीतीश को छोड़कर तीन जेडीयू को मंत्री मिला है और तीन मंत्री बीजेपी को मिला है। इसके अलावा एनडीए में शामिल ‘हम’ को भी जगह मिली है और एकमात्र निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
बता दें कि आज शाम पांच बजे राजभवन में नीतीश सहित मंत्रिमंडल की शपथ होगी। इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। निमंत्रण देना भी शुरू कर दिया गया है। मंत्रिमंडल में होने वाले सभी नेताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है। नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।