Homeदेशनीतीश कुमार का चुनावी वादा,विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी 10 लाख लोगों...

नीतीश कुमार का चुनावी वादा,विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगी 10 लाख लोगों को नौकरी

Published on

सत्ताधारी दल पर चुनाव के समय प्रचार के दौरान आचार संहिता की कई प्रकार की बंदिशें होती है,लेकिन चुनाव के समय ये इसका कोई न कोई काट निकल ही लेते हैं।तभी तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक सभा चुनाव के दौरान विधान सभा की बात करने लग जाते हैं। रविवार को पटना साहिब में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाला है,हमने बिहार के युवाओं से 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। विधानसभा चुनाव से पहले उस वायदे को पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से 2020 के बीच हमने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी,लाखों लोगों को रोजगार दिया। हमने 2020 में एक साथ तय किया कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे।4 लाख से ज्यादा रोजगार हो गया है, 1 लाख और होने वाला है और 3 लाख पर काम विधानसभा चुनाव से पहले पूरा कर लिया जायेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। हम अपना वादा पूरा करेंगे।

हम लोग 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में माहौल बदल चुका है।बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है।विरोधियों पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने बेटा-बेटी में ही लगे रहते हैं। बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर नीतीश ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं।इतनी बड़ी संख्या में हमने शिक्षकों की बहाली की, लेकिन इसका क्रेडिट कुछ लोग लेने में लगे हैं।जो हर सभा में इसे गिनाते रहते हैं कि हमने 17 महीने में लाखों नौकरियां दी।ये पूरा श्रेय लेने में लगे हुए हैं और हम काम करने में लगे हुए हैं।नीतीश कुमार ने कहा कि 4 लाख रोजगार हमने लोगों को दिया और वो सब बोलता है कि हम दिए।आज तक कुछ किया है वो सब। हम लोग अब 10 लाख लोग रोजगार देंगे। आज 30 हजार महिला पुलिस में है।

लालू यादव ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया

नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू यादव ने अबतक मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया है, बल्कि सिर्फ हिंदू मुस्लिम को लड़वाया है नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में आते ही हमने हिंदू मुस्लिम सभी लोगों के लिए काम करवाया।पहले हिंदू -मुस्लिम में कितना झगड़ा होता था।वो लोग जो आज उधर हैं वो कुछ नहीं किए। हम सब सरकार में आए तो हम किए, लेकिन आरजेडी वाला फिर भी इनका वोट लेना चाहता है।हम लोग जब बीजेपी के साथ थे तो हिंदू मुस्लिम का झगड़ा खत्म करवा दिए थे।मदरसों को उन लोगों ने कोई सरकारी मान्यता नहीं दी थी, हमलोग मदरसा में जो पढ़ाता था, उन लोगों को भी सरकारी शिक्षक की तरह बहाली निकाल दी।वो लोग सिर्फ वोट लेना जानता है काम करना नहीं।

जिसको राज मिलता है वही लूटने लगता है

इससे पहले शनिवार को आरा में जन सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो लोग कोई काम नहीं करेगा, जिसको राज मिलता है वही लूटने लगता है।याद नहीं है अपने हट गया तो बीवी को मुख्यमंत्री बनवा दिया उसके बाद बेटा-बेटी अनाप सनाप बोलता रहता है। वो लोग काम करना जानते ही नहीं।पहले की सरकार में शाम में कोई बाहर नहीं जाता था।शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली नहीं थी, लेकिन बीजेपी के साथ जब हमारी सरकार 2005 में बनी तो हर जगह काम किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार आते ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर को बैठाया। पहले न मुफ्त दवा मिलता था और न कोई इलाज होता था।उन्होंने कहा कि हमने स्कूल बनवाया।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...