न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ के दस दिन पुराने विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ और नौ नए मंत्री शामिल किए गए। प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज दोपहर राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम,दयालदास बघेल, केदार कश्यप, ओ.पी.चौधरी, टेकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन एवं लक्ष्मी राजवाड़े को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी।
शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा ,विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,दोनो दलों के वरिष्ठ नेता एवं विधायक,राज्य सरकार के आला अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
शपथ लेने वालों में अग्रवाल,श्री नेताम, बघेल एवं श्री कश्यप भाजपा की रमन सरकार में मंत्री रह चुके है। अग्रवाल आठ बार के विधायक है और रमन सरकार में लगातार 15 वर्षों तक मंत्री रहे है।पूर्व आईएएस ओ.पी,चौधरी, टंकराम वर्मा,श्याम बिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन एवं लक्ष्मी राजवाडे पहली बार मंत्री बनी है। जायसवाल दूसरी बार विधायक बने है जबकि शेष चार मंत्री पहली बार के विधायक है।
मुख्यमंत्री एवं दो उपमुख्यमंत्रियों ने गत 13 दिसम्बर को शपथ ली थी।संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक राज्य में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री हो सकते है।नौ मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त रहेगा।