न्यूज़ डेस्क
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस जवानो पर उस समय हमला कर दिया जब वे एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देकर वापस लौट रहे थे।
एक तरफ जवान अपने कैंप की तरफ जा रहे थे वही एसटीएफ जवानो पर नक्सलियों ने जोरदार हमला कर दिया। फिर दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी।इस हमले में भारतीय जवान बाल-बाल बचे। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गया।
बता दें कि पिछले 3 दिनों से बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में डीआरजी एसटीएफ और बस्तर फाइटर के 1000 जवानों की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही थी। इसी ऑपरेशन के तहत बीते दिन भारतीय जवानों की टीम अब तक कुल 8 नक्सलियों को मार गिराया है।
इसी ऑपरेशन को अंजाम देकर डीआरजी ,एसटीएफ और बस्तर फाइटर की टीम शुक्रवार को वापस लौट रही थी। तभी अचानक उन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस हमले से जवानों ने पहले खुद को बचाया। इसके बाद नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की।
इसके साथ ही जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर दिया। घटनास्थाल पर जवानों को भारी मात्रा में नक्सली के हथियार बरामद हुए, जिसमें ऑटोमेटिक हथियार भी शामिल है। जवानों की टीम मुठभेड़ में मारे गए आठों नक्सलियों के शव को लेकर दोपहर तक दंतेवाड़ा मुख्यालय पहुंचेगी।