न्यूज़ डेस्क
पांच राज्यों के चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव। एक तरफ इंडिया गठबंधन की तैयारी तो दूसरी तरफ बीजेपी की अपनी तैयारी। केंद्र की मोदी सरकार अब जनता को लुभाने में जुट गई है। जिस तरह से विपक्षी पार्टियां लगातार जनता के सामने गारंटी योजना चला रही है ठीक उसी तर्ज पर पर अब केंद्र सरकार भी जनता को तोहफे देने की तैयारी कर रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम् फैसले लिए हैं। उन्होंने 75 लाख महिलों को फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि सरकार की इस योजना का बड़ा लाभ बीजेपी को मिल सकता है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें सबसे बड़ा फैसला उज्ज्वला स्कीम से जुड़ा है। मोदी सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 75 लाख नए गैस कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी। अनुराग ने कहा आज मीटिंग में मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में की थी। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। 2019 में मोदी सरकार की सत्ता में जो वापसी हुई थी, उसमें इस योजना की भूमिका अहम मानी गई थी। अब फिर चुनावी साल में मोदी सरकार ने इस योजना की दूसरी सीरीज लॉन्च की है।
अनुराग ठाकुर ने बताया -“उज्ज्वला योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किए जा चुके हैं और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें।” बता दें कि पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने 75 लाख नए कनेक्शन का ऐलान किया था। इसके फंड के लिए कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है।


- Advertisement -