विकास कुमार
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट में लेन देन को लेकर हुई है। इनकम टैक्स की टीम ने रामपुर,लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद और सहारनपुर में छापेमारी की है। छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे। आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा गया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने आयकर विभाग की कार्रवाई को उचित करार दिया है।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंची। सपा नेता आज़म खान के करीबी माने जाने वाले नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है। नसीर खान चमरौआ से सपा विधायक और आजम खान के जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई वहीं कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है।
आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं उनकी पत्नी डॉक्टर ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं। वहीं उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं,लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं। इसे लेकर लगभग 92 मुकदमे आज़म खान पर चल रहे हैं। आजम खान यूपी के एक बड़े नेता हैं और उनके खिलाफ किसी बदले की कार्रवाई से केंद्र सरकार को बचना चाहिए।