- बीरेंद्र कुमार झा
मानिक साहा ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल रहे। साहा के साथ रतन लाल नाथ, प्रणजीत सिंघा रॉय, संताना चकमा ने त्रिपुरा में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
बीजेपी ने 32 सीट पर दर्ज की है जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानिक साहा के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को त्रिपुरा पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले ही त्रिपुरा पहुंच चुके थे। मानिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद के लिए दूसरी बार शपथ ली है। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी ने 32 सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी सहयोगी इंडीजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा आईपीएफटी को एक सेट मिली है।
सरकार लोगों की आकांक्षा को पूरा करेगी
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि यह पहली दफा है,जब किसी भी वामपंथी विरोधी सरकार ने पिछले 3 दशकों में त्रिपुरा में अपनी सत्ता बरकरार रखी है। हमें उम्मीद है त्रिपुरा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। इस बीच वाममोर्चा के एक वरिष्ठ नेता रखाल ने बताया कि विपक्ष पार्टी ग्रे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) और कांग्रेस ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी आईपीएफटी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का निश्चय किया है।