Homeदेशफिर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, शरद पवार से मिले अजीत पवार

फिर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, शरद पवार से मिले अजीत पवार

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

महाराष्ट्र का सियासी पारा एक बार फिर से गरमा गया है।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपने सहयोगियों के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने मुंबई के वायबी चौहान सेंटर पहुंचे।अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रीफ और दिलीप वॉल्स पाटील भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे ।गौरतलब है कि एनसीपी में फूट के बाद यह पहला मौका है जब शरद पवार से मिलने अजित पवार और अन्य बागी नेता पहुंचे। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के फोन कॉल के बाद सभी सीनियर पवार से मिलने वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचे हैं।

शरद पवार से मिलने वायबी चौहान सेंटर पहुंचे एनसीपी के बागी नेता

अजीत पवार और उनके गुट के कई बागी नेता शरद पवार से मिलने वायबी चौहान सेंटर पहुंचे ।मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हैं। जो एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने वायबी चौहान सेंटर पहुंचे हैं उनमें अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, आदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे ,दिलीप पाटिल,आदि शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनियर पवार से सबसे पहले उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भेंट की।उसके बाद बाकी नेताओं ने भी शरद पवार से मुलाकात की।

शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं

अजीत पवार और अन्य बागियों की अचानक शरद पवार से मुलाकात ने प्रदेश की सियासत हलचल बढ़ा दी है। वही इस मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने हैं ।उन्होंने कहा कि हमने शरद पवार से मिलने के लिए समय नहीं लिया है, हमें जैसे ही पता चला कि शरद पवार वायबी चौहान सेंटर पहुंचे हैं, हम उससे मिलने आ गए। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि एनसीपी कैसे एक जुट रह सकती है।

सोमवार से विधानसभा का शुरू हो रहा है सत्र

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले दोनों पक्षों में सुलह हो सकती है। दरअसल बीते दिनों काफी सियासी बवाल के बाद अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के बागी नेताओं ने प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया था।इस बीच शिंदे सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए अजीत पवार को वित्त और योजना विभाग का प्रभार सौंपा है। इस विस्तार के बाद महाराष्ट्र सरकार में 28 कैबिनेट मंत्री हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।

अजित पवार के बगावत शरद पवार को लगा है जोरदार झटका

गौरतलब है कि अजित पवार के बगावत के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को अपने जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है। उनकी पार्टी दो फाड़ हो गई है। पार्टी पर कब्जे के लिए उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ रही। हालांकि उन्होंने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि वे न तो टायर्ड हुए हैं और ना ही रिटायर हुए हैं।

2 दिन पहले भी सीनियर पवार से मिलने घर गए थे अजित पवार

गौरतलब है कि शरद पवार से बगावत के बाद चाचा- भतीजे की रिश्ते में तल्खी भी सामने आई थी। पार्टी पर कब्जे के लिए बयानबाजी का दौर भी चला था।गौरतलब है कि शुक्रवार को भी अजीत कुमार अपने चाचा शरद पवार के घर मुलाकात करने पहुंचे थे। वहां उनकी मुलाकात चाचा शरद पवार और छोटी बहन सुप्रिया सुले से भी हुई थी।इस मुलाकात को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अजित पवार ने कहा था कि वह अपनी चाची की सेहत का हाल जानने के लिए चाचा के आवास पर गए थे ।उस समय उनकी मुलाकात चाचा शरद पवार और छोटी बहन सुप्रिया सुले से भी हुई थी। मुलाकात को लेकर अजित पवार ने बताया कि चाची अस्पताल में थी इसलिए मैं उनसे मिलने गया था।

 

Latest articles

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...

डिजिटल मैंडेट की सीमाएं: मौलिक अधिकार और भारत सरकार

यह स्पष्ट है कि भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अधिक डिजिटल तकनीक को बढ़ावा...

More like this

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...