Homeदेशमहाराष्ट्र चुनाव :आंतरिक सर्वे में कांग्रेस बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी !

महाराष्ट्र चुनाव :आंतरिक सर्वे में कांग्रेस बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी !

Published on

न्यूज़ डेस्क
 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता महाराष्ट्र में मिली थी। अब हालिया कांग्रेस के आतंरिक सर्वे में जो बाते सामने आई है उससे साफ है कि विधान सभ्य चुनाव में भी पार्टी को बड़ी सफलता मिल सकती है और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। इस सर्वे के मुताबिक़ उद्धव शिवसेना को झटका लगता दिख रहा है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के सर्वेक्षण में पता चला है कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी राज्य विधानसभा चुनाव में एमवीए में दूसरे स्थान पर रहेगी। सर्वे के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को सबसे कम सीटें मिलने का अनुमान है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आंतरिक सर्वे कराया है। इसके मुताबिक लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से कांग्रेस की झोली में 85 सीटें आ सकती है। इसके बाद एनसीपी शरद पवार गुट को 55 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि उद्धव शिवसेना  को 32 से 35 सीटें मिल सकती है।

मई में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 17 पर चुनाव लड़ा था और 13 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीँ, शिवसेना उद्धव गुट ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और महज 9 सीटें जीत सकी।

जबकि 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली शरद पवार की एनसीपी ने 8 सीटों पर जीत का परचम फहराया। कुल मिलकर एमवीए ने राज्य की 48 में से 30 लोकसभा सीटें जीतीं। इसके अलावा सांगली से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल चुनाव लड़कर जीते और वे अब एमवीए के साथ हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट हासिल की थी, लेकिन इस साल 13 सीटें जीत लीं। इससे न सिर्फ कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि उसकी अपने सहयोगियों के साथ बार्गेनिंग पॉवर भी बढ़ी है। कहा जा रहा है कि मुंबई में सीटों को लेकर ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच अभी से खींचतान शुरू हो गई है। सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए एमवीए की दो बैठकें हो चुकी हैं।

मुंबई में विधानसभा की 36 सीटें हैं। जिसमें से उद्धव ठाकरे गुट सबसे ज्यादा 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ा है, वहीं कांग्रेस भी 18 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर जोर दे रही है। इसके अलावा शरद पवार गुट ने भी सात सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया है।

Latest articles

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...

आतंकवादऔरचरमपंथ के खिलाफ जंग का ऐलान,भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए कई समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच सोमवार को प्रतिनिधिमंडल...

More like this

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...