Homeदेशमहाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव संपन्न लेकिन एनडीए में विधानसभा चुनाव को लेकर...

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव संपन्न लेकिन एनडीए में विधानसभा चुनाव को लेकर विवाद शुरू !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण एक जून को ख़त्म हो जाएगा। हालांकि महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव पांचवे चरण में ही समाप्त हो गए हैं। चुनाव के परिणाम चार जून को आने हैं। बीजेपी को काफी उम्मीद है कि इस बार भी मोदी की सरकार बनेगी लेकिन महाराष्ट्र महायुति के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है।

अब कुछ ही महीने बाद महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव होने हैं और इस चुनाव को लेकर महायुति के भीतर घमासान मच गया है। यह घमासान सीट बंटवारे को लेकर है। अजित पवार की एनसीपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी इस दबाव से परेशान है। 

पिछली बार यानी 2019 में राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा 152 और शिव सेना 124 सीटों पर लड़ी थी। बाकी 12 सीटें दूसरी सहयोगी पार्टियों को दी गई थी। बाद में शिव सेना भाजपा से अलग हो गई। लेकिन फिर पार्टी टूटी और शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट को भाजपा ने सीएम बनवाया। इसी तरह विपक्षी गठबंधन की पार्टी एनसीपी टूटी और अजित पवार को भाजपा ने उप मुख्यमंत्री बनाया। पिछले चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में एनसीपी 125 सीटों पर लड़ी थी।

अब एकनाथ शिंदे गुट को असली शिव सेना माना गया है और अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना गया है। पिछली बार एकीकृत शिव सेना 124 और एनसीपी 125 सीट पर लड़ी थी। सो, ये दोनों पार्टियां इसी अनुपात में सीट मांग रही हैं। दूसरी ओर भाजपा को हर हाल में डेढ़ सौ सीट पर चुनाव लड़ना है।

शिंदे और अजित पवार गुट का कहना है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में समझौता किया और भाजपा के लिए 28 सीट छोड़ी इसलिए विधानसभा में भाजपा को उनके लिए ज्यादा सीट छोड़नी होगी। इस पर भाजपा के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस कह रहे हैं कि भाजपा बड़ी पार्टी है इसलिए वह ज्यादा सीट पर लड़ेगी। 

मुश्किल यह है कि राज ठाकरे की मनसे को भी गठबंधन में शामिल किया गया है। अगर भाजपा डेढ़ सौ सीट पर लड़ती है तो इन तीनों पार्टियों और रामदास अठावले की पार्टी के लिए 138 सीटें बचेंगी। उसका बंटवारा किस तरह होगा यह बड़ा सिरदर्द है।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...