बीरेंद्र कुमार झा
महागठबंधन में शामिल सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल)ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। तीनों वामदलों ने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। सीपीआई(एमएल) को जहां 9 सीटें चाहिए, वहीं सीपीआई भी 9 सीटों पर तैयारी कर रही है जबकि सीपीएम की तैयारी 4 सीटों पर हैं। पाटलिपुत्र, बक्सर और समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर वामदल दोस्ताना संघर्ष को तैयार हैं। तीनों में वाम दलों में से दो सीपीआई(एमएल) और सीपीआई पाटलिपुत्र और बक्सर सीट पर अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है।सीपीआई और सीपीएम का टकराव समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो सकता है,क्योंकि दोनों ही इस सीट पर दावा ठोक रही है।इस दावे के बावजूद तीनों वाम दलों ने माना है कि अंतिम समय में नतीजा कुछ और भी हो सकता है,लेकिन फिलहाल कोई भी दल अपने दावे से पीछे हटने को तैयार नहीं है ।
जिन सीटों को लेकर वामदल कर रहे है दावे
वाम दल अपनी मांगों के अनुसार उन क्षेत्रों में तैयारी में भी जुट गई है।सीपीआई (एमएल) ने सिवान आरा, काराकाट, जहानाबाद पाटलिपुत्र ,कटिहार, बाल्मीकि नगर, बक्सर और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर तैयारी आरंभ की है,जबकि सीपीएम महाराजगंज ,समस्तीपुर, खगड़िया, और उजियारपुर लोक सभा सीट पर तैयारी कर रही है,वही सीपीआई ने बेगूसराय, बांका,भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर,नालंदा, पटना साहिबऔर मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।