न्यूज डेस्क
आपने फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखे जैसे बोर्ड तो कई सारे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने दिनदहाड़े अंग्रेजी सीखाने वाला इंस्टिट्यूट देखा है? मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक शराब ठेकेदार ने अपनी दुकान के सामने एक ऐसा बोर्ड लगाया है जिसे देखकर ना सिर्फ लोग पेट पकड़-पकड़कर हंस रहे हैं बल्कि आपत्ति भी जता रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि ये किसी इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट का बोर्ड है भी नहीं। ये बोर्ड एक शराब की दुकान के लिए लगाया गया है जिसपर अब जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
शराब ठेकेदार ने दुकान के बोर्ड में लिखा कि ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें ठेका’ जिस पर जिलाधिकारी ने आपत्ति दर्ज कार्रवाई है और बोर्ड को तत्काल हटाने के लिए आबकारी विभाग को आदेश जारी किया है और इस पूरे मामले पर वहां से गुजर रहे विद्यार्थियों ने भी घोर आपत्ति दर्ज करवाई।
लोगों ने इस पोस्टर को पढ़ा और पता लगाने के लिए दुकान के पास गए, लेकिन जब अंदर का नजारा देखा तो हैरान रह गए। ये पोस्टर एक शराब दुकान के लिए लगाया गया था। यह पोस्टर अब लोगों को भ्रमित कर रहा है। इसका सबसे अधिक असर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वालों पर पड़ रहा है। इलाके के लोगों ने, खासतौर पर स्थानीय छात्रों ने भी इस पोस्टर की जमकर आलोचना की है। उनका कहना है कि, इस पोस्टर को हटाना चाहिए और जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है उसके खिलाफ सख्त से से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
शराब दुकान के पास लगा यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग जब यह पोस्ट देख रहे हैं तो मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस तरह का पोस्टर विद्यार्थियों में भ्रम फैला रहा है और लोगों की नाराजगी बढ़ा रहा है। यह पोस्टर अंग्रेजी शराब दुकान के पास लगा हुआ था।
हालांकि अब इस पूरे मामले पर कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने संबंधित शराब ठेकेदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई के बाद पोस्टर को भी हटाया जा चुका है।