Homeदेशकोलकाता रेप -मर्डर केस : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा...

कोलकाता रेप -मर्डर केस : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा ,पार्टी रुख पर जताई नाराजगी !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
कोलकाता आरजी मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या काण्ड के खिलाफ टीएमसी राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखते हुए पार्टी के रुख से नाराजगी भी जताई है ,साथ ही  ममता सरकार पर निशाना भी साधा है। सरकार ने कहा है कि ममता सरकार में भ्रष्टाचार भी चल रहा है। 

ममता बनर्जी को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मुझे लग रहा था कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर आप कोई बड़ा कदम उठाएंगी। आप पुरानी ममता बनर्जी की तरफ ही इस पर एक्शन लेने की तैयारी करेंगी। लेकिन आपने कोई भी कदम नहीं उठाया। अब आपने जो कदम उठाया है, उसमे बहुत ज्यादा देरी ही गई है।’ उन्होंने आगे लिखा कि अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस भयानक घटना के बाद मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ था। मुझे उम्मीद थी कि ममता बनर्जी अपने पुराने अंदाज में  आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर के साथ हुए मामले में हस्ताक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता में हो रहा प्रदर्शन कुछ पसंदीदा लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतिबिंब है। इस प्रदर्शन ने पूरे बंगाल को झकझोर कर रख दिया है। 

तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार ने अपने पत्र में पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा, ‘राज्य में पंचायत और नगर पालिकाओं में स्थानीय स्तर के पार्टी नेताओं ने बहुत संपत्ति बनाई है। इससे बंगाल के लोगों को नुकसान हुआ है। ये सच है कि दूसरे दल के नेताओं ने भी संपत्ति बनाई है। लेकिन बंगाल के लोग इस तरह के भ्रष्टाचार और वर्चस्व को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। 

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि मौजूदा केंद्रीय शासन अपने बनाए अरबपतियों पर फल-फूल रहा है, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है, जब मैं इस व्यवस्था पर हमला ना करूं। मैं इन चीजों को नजरअंदाज नहीं कर सकता हूं। इसमें भ्रष्टाचार प्रमुख है। 

Latest articles

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...

झारखंड चुनाव : हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस की झारखंड की 40 सीटों पर नजर !

न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कांग्रेस की हार जिस तरीके से हुई है उससे साफ़ है...

More like this

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...