न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली आबकारी कथित मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में आज सुनवाई हुई। केजरीवाल को स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने कुछ तथ्यों को देखते हुए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है।
दिल्ली शराब नीति मामले के सीबीआई से जुड़े मामले में अरविंद केजरीवाल को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई के मामले में आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। कोर्ट ने 27 अगस्त तक की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के. कविता शामिल हैं। इसमें संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट नियमित जमानत दे चुकी है।