Homeदेशकर्नाटक सरकार ने शुरू की गृह लक्ष्मी योजना ,हर महिलाओं के मिलेंगे हर...

कर्नाटक सरकार ने शुरू की गृह लक्ष्मी योजना ,हर महिलाओं के मिलेंगे हर माह दो हजार रुपये !

Published on


न्यूज़ डेस्क 
    कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को एक और प्रमुख चुनावी वादा पूरा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में राज्य सरकार के कार्यक्रम में शामिल हुए जहां सरकार की गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत के साथ ही कर्नाटक सरकार ने अपने पांच बड़े वादे 100 दिन के अंदर पूरे कर दिए। 
                 कर्नाटक सरकार ने एपीएल, बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की 1.1 करोड़ महिला मुखिया को 2,000 रुपये की मासिक सहायता देने के लिए ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की। मैसूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शुरुआत की। खड़गे की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की गई।
                 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। इसके बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर्नाटक से 5 वादे किए थे। हमने कहा था जब कांग्रेस कुछ कहती है तो वो करके दिखाती है। आज एक बटन दबाकर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए दिए गए हैं। अब हर महीने करोड़ों महिलाओं को सीधे बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपए मिलेंगे। ये हमारी गारंटी है।
                       कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों एक ‘फैशन’ है कि दिल्ली में सरकार केवल अरबपतियों के लिए काम करती है। हम अपने वादों पर कायम हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारी पांच योजनाओं को देखें। एक को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं के लिए हैं। लेकिन बाकी चारों योजनाएं महिलाओं के लिए बनी हैं। इसके पीछे एक गहरी सोच है।”
          राहुल गांधी ने कहा, “हमने आपको बताया था कि चुनाव के बाद कर्नाटक में महिलाओं को बसों में यात्रा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का नाम ‘शक्ति’ रखा गया और हमने इसे पूरा किया।
         राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा में मैं हजारों महिलाओं से मिला। कर्नाटक में हम लगभग 600 किलोमीटर तक चले। मैंने आपसे बात की और मुझे एक बात स्पष्ट रूप से समझ में आई। आपने कहा कि महंगाई की मार आप पर पड़ रही है… इसकी मार महिलाओं को झेलनी पड़ती है। हजारों महिलाओं ने मुझसे कहा कि वे महंगाई बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। मैं समझ गया कि कर्नाटक की महिलाएं इस राज्य की नींव हैं।”
                  बता दें कि एक मेगा इवेंट में जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, योना की शुरुआत हुई।  योजना के तहत 1.10 करोड़ महिला मुखियाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से मासिक भत्ता मिलेगा।
                योजना के मेगा लॉन्च से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस भूमि की करोड़ों माताएं, जिन्होंने खुद को अपने परिवारों के लिए समर्पित किया है और बलिदान दिया है, अब गृह लक्ष्मी योजना से स्वाभिमान की जिंदगी में कदम रखेंगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को सीधे 2,000 रुपये हस्तांतरित करेगी।”
               सिद्धारमैया ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है। मैं माताओं के चेहरे पर आत्म संतुष्टि और खुशी देखने के लिए उत्सुक हूं। महिलाओं के सशक्तिकरण से एक शक्तिशाली समाज बनाने में मदद मिलेगी। अगर महिलाओं की समानता सुनिश्चित की जाती है तो इससे पूरे समाज में समानता का निर्माण होगा।”
                   बता दें कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा, मुफ्त चावल योजना और मुफ्त बिजली योजना लागू की थी। बेरोजगार नये स्नातक और डिप्लोमा धारकों को दो साल तक मासिक भत्ता देने का भी आश्वासन दिया गया था। कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने पांच बड़े वादे गृह लक्ष्मी, शक्ति योजना, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और युवा निधि योजना 100 दिनों में पूरे किए हैं।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...