Homeदेशकेजरीवाल की 14 दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, 7 मई तक तिहाड़...

केजरीवाल की 14 दिनों तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, 7 मई तक तिहाड़ में रहेंगे दिल्ली के सीएम

Published on

इन दिनों आम आदमी पार्टी को संजय सिंह की रिहाई के अलावा अन्य मामलों में न्यायालय से सिर्फ झटका पर झटका ही लगता चला जा रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी को फिर से एक बड़ा झटका लगा जब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता और चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी।दिल्ली शराब नीति मामले में तीनों की हिरासत को 14 दिनों तक बढ़ाया गया है।इस तरह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में ही रहने वाले हैं।कविता को भी तिहाड़ जेल में रखा गया है।

कब कब गिरफ्तारी हुई थी दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों की

राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की न्यायिक हिरासत सीबीआई के केस में बढ़ाई है, जो दिल्ली शराब नीति से ही जुड़ी हुई है।अरविंद केजरीवाल, के कविता और चनप्रीत को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था।अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।इसी तरह से केजरीवाल की गिरफ्तारी से लगभग एक हफ्ते पहले 15 मार्च हैदराबाद से ईडी ने कविता को अरेस्ट किया।चनप्रीत की गिरफ्तारी 15 अप्रैल को हुई थी।

कब-कब कोर्ट से झटका लगा अरविंद केजरीवाल को

21 मार्च को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल की तरफ से ईडी द्वारा गिरफ्तारी को गलत बताते हुए इसे निरस्त करने की हाई कोर्ट से मांग करते हुए एक याचिका डाली गई थी ,लेकिन 28 मार्च को अदालत ने उन्हें इस मामले में रहता नहीं दी और इसकी अगली सुनवाई को 3 अप्रैल तक के लिए टाल दिया इससे पूर्व न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की याचिका को भी 27 मार्च को निरस्त कर दिया था और केजरीवाल को ईडी के हिरासत में ही रहने की बात कही थी। हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने से इनकार कर के केजरीवाल को एक बड़ा झटका दिया था।बीते 15 अप्रैल को कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल की जमानत वाली याचिका को को खारिज करते हुए अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि को आज यानी 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था।

अब 7 मई तक अरविंद केजरीवाल रहेंगे तिहाड़ जेल में

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।कोर्ट के इस निर्णय के बाद अब अरविंद केजरीवाल 7 मई तक तिहाड़ जेल में रहेंगे।अरविंद केजरीवाल को जमानत देने वाले मामले में अब दुबारा अगली सुनवाई  7 मई को होगी।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...