Homeदेशजेपी नड्डा करेंगे चुनाव की समीक्षा ,बैठक में शामिल होंगे पार्टी महासचिव...

जेपी नड्डा करेंगे चुनाव की समीक्षा ,बैठक में शामिल होंगे पार्टी महासचिव और चुनाव अभियान से जुड़े नेता 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ सातवे और अंतिम चरण के चुनाव के बाद बीजेपी भी समीक्षा बैठक करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी की यह बैठक नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार या फिर रविवार को हो सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ इस बैठक में सभी चरणों के मतदान और मतदान प्रतिशत के साथ ही वोटिंग पैटर्न पर भी बहस की जा सकती है। बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक भी एक जून को ही दिल्ली में होनी है। 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 4 जून को होगी, इसी दिन साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल के लिए किसे जनादेश मिला है। 

सातवें चरण के मतदान के बाद और 4 जून की मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बड़ी बैठक कर पार्टी के लिहाज से चुनाव के सभी सात चरणों के मतदान की समीक्षा कर सकते हैं।

सातवें चरण के चुनाव में एनडीए गठबंधन के दिग्गज चेहरों की बात करें तो, इसमें सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है, जो लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।  प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महेंद्र नाथ पांडेय, आरके सिंह, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, प्रताप चंद्र सारंगी, उपेंद्र कुशवाहा और रवि किशन सहित कई दिग्गजों का फैसला शनिवार को मतदान में होना है।

पार्टी ने पिछले कई चरणों के चुनाव की रणनीति को सातवें चरण में भी अमलीजामा पहनाने की रणनीति बनाई है। पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लेकर बूथ स्तर तक नेताओं की टीम को तैनात किया है, जिनका फोकस दोपहर से पहले ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थक मतदाताओं का वोट डलवाने पर रहेगा। 

पार्टी की कोशिश मतदान का प्रतिशत बढ़ाकर जीतने वाली सीटों पर जीत का अंतर बढ़ाने और कड़े मुकाबले में फंसी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने पर रहेगा। सातवें चरण का यह चुनाव भाजपा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन 57 सीटों पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

भाजपा के सहयोगी दलों की सीटों को मिला लिया जाए तो जेडीयू 3 और अपना दल (एस) की 2 सीटों को मिलाकर एनडीए का आंकड़ा 30 का था। बाद में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक सीट भाजपा से छीन ली थी, जिसके बाद गठबंधन के पास 29 सीटें बच गई। 

भाजपा की पूरी कोशिश है कि सातवें चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी, उत्तर प्रदेश में बसपा, पंजाब में कांग्रेस, ओडिशा में बीजद और झारखंड में जेएमएम की जीती हुई सीटों पर इस बार जीत हासिल कर पार्टी का जनाधार बढ़ाया जाए।

Latest articles

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक जारी, जान गंवाने वालों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है। ...

इस बड़े रिकॉर्ड पर है विराट कोहली की नजरें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रचेंगे इतिहास

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स...

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय...

पहलगाम आतंकी वारदात के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुटा भारत

पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे...

More like this

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक जारी, जान गंवाने वालों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है। ...

इस बड़े रिकॉर्ड पर है विराट कोहली की नजरें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रचेंगे इतिहास

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स...

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय...