बीरेंद्र कुमार झा
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक यह फार्मूला सार्वजनिक नहीं हुआ है कि आखिर बीजेपी किस आधार पर अपने घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग करेगी।अब बताया जा रहा है कि बीजेपी समेत अन्य घटक दल इस समय एक चुनावी सर्वे करा रही है। इस सर्वे के नतीजे के आधार पर ही एनडीए में सीटों का बंटवारा किया जाएगा। यह बात हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM ) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही।
सर्वे अभी जारी है
जितन राम मांझी ने कहा की इस सर्वे का काम अभी जारी है।इससे यह पता लगाया जा रहा है कि किस सीट पर एनडीए में शामिल कौन सी पार्टी मजबूत है। जिस सीट पर जो पार्टी मजबूत होगी,वहां से उसी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।इस सर्वे के आधार पर ही सीटों का विभिन्न पार्टियों के बीच बंटवारा होगा।
एनडीए के घटक दलों के बीच नहीं है सीट शेयरिंग पर कोई विवाद
एनडीए में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। जिसे जो सीट मिलेगी ,वह वहां चुनाव लड़ेगा।जिस सीट पर उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां पर भी वह एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार का मजबूती से प्रचार प्रसार करेंगे।
धर्म पर हो रहे आपत्तिजनक विवाद पर बोले जीतनराम मांझी
एक सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी भी धर्म पर अनाप-शनाप बोलना गलत बात है मानो तो देव नहीं तो पत्थर जो लोग पूजा कर रहे हैं उनकी आस्था को ठेस पहुंचाना गलत बात है बिहार सरकार पर निशाना साथ थे उन्होंने कहा शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है।