विकास कुमार
बिहार में जाति जनगणना पर सत्ता और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के पेश होने पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला है। चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार क्या कर रही है। चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने जातिगत गणना पर रोक लगाने के लिए पर्दे के पीछे से खेल खेला है,लेकिन बीजेपी की हर साजिश विफल हो जाएगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ताओं की ओर से इस प्रक्रिया के खिलाफ कोई पुख्ता आधार सामने नहीं लाया जाता,इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि इस मामले के दो स्तर हैं,एक डाटा संग्रह का काम करना, जो पूरा हो चुका है और दूसरा सर्वेक्षण के दौरान जमा किए गए डाटा का विश्लेषण करना। इस प्रोसेस में दूसरा भाग अधिक कठिन है,सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ता इस प्रक्रिया के खिलाफ प्राथमिक तौर पर मामला बनाने में सक्षम नहीं हो जाते तब तक कुछ भी रोकने वाले नहीं हैं।
नीतीश सरकार का सबसे बड़ा सियासी हथियार जातिगत जनगणना है। जातिगत जनगणना के जरिए नीतीश कुमार अपने जातिगत आधार को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन अपने मकसद में नीतीश बाबू किस हद तक कामयाब होंगे ये तो वक्त ही बताएगा।