Homeदेशराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच धमाकों से दहला जम्मू,...

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच धमाकों से दहला जम्मू, 7 घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Published on

न्यूज डेस्क
जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को लगातार दो धमाके हुए हैं। इन धमाकों में सात लोग घायल हो गये हैं,एक की हालात गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल पता लगाने में जुटी है कि धमाके कैसे हुए? पुलिस के मुताबिक दो वाहनों में धमाके हुए और जिस जगह धमाके हुए हैं, वहां आसपास कबाड़ी की दुकानें भी हैं।

धमाकों के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। सीआरपीएफ, सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वाहनों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ। इसके ठीक 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ।

उप राज्यपाल ने की हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हुए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है। उपराज्यपाल ने सुरक्षा अधिकारियों से कहा, इस तरह के नृशंस कृत्य जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं। तत्काल और दृढ़ कार्रवाई करें।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है जम्मू में

गौरतलब है कि ये धमाके जम्मू में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुए हैं। हालांकि, यात्रा धमाकों वाली जगह से 58 किमी की दूरी पर है। यात्रा फिलहाल जम्मू से 58 किमी से अधिक दूर चडवाल में विश्राम पर है। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। इसमें राहुल को सलाह दी गई थी कि वह पैदल यात्रा न करें। बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के हिस्से में शुरू हुई और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने वाली है। यात्रा रविवार को जम्मू की ओर फिर से शुरू होगी।

Latest articles

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...

जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री...

More like this

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...