न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव की दुगडुगी बजते ही जम्मू कश्मीर में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी है। हर तरफ गठबंधन बनाने की होड़ मची हुई है। सभी पार्टियों के बड़े नेता जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुए हैं। जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बीजेपी के राम माधव भी जम्मू कश्मीर में हैं तो मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी भी डेरा डाले हुए हैं।
हालांकि अभी तक किसी गठबंधन की बात सामने नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है कि कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। अगर नेकां-कांग्रेस में बात बन जाती है तो जम्मू संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत चुनौती मिलेगी।
लोकसभा चुनाव में जम्मू संसदीय सीट पर कांग्रेस को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण, सुचेतगढ़, गुलाबगढ़ में बढ़त मिली थी। उधमपुर संसदीय सीट पर भी कांग्रेस को बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, इंद्रबल विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सीधे श्रीनगर पहुंचे। ऐसी संभावना है कि वह नेकां नेताओं के साथ मुलाकात हो सकती है।
हालांकि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा का कहना है कि राहुल गांधी का दौरा पहले से तय था। वह पार्टी सम्मेलन के लिए आए हैं। ना कि किसी गठबंधन पर चर्चा के लिए। वैसे हमने समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन का विकल्प खुला रखा है। 2024 के लोकसभा चुनाव पर दोनों दल गठबंधन कर चुके हैं।